मोहम्मद शमी कोविड के कारण टी20 सीरीज से हुए बाहर तो इस दिग्गज को मिला मौका, दिनेश कार्तिक जैसी है इसकी भी कहानी

By Satyodaya On September 18th, 2022
IPL से इंग्लैंड तक इस Player ने बरपाया कहर, अब मिली टीम में जगह

कब, किसकी किस्मत कहां पर पलट जाए,यह किसी को भी नहीं पता है। खेलों के मामले में तो यह कहना और भी ज्यादा कठिन हो जाता है कि कब कौन से खिलाड़ी (Player) की किस्मत एकदम से पलट जाए जाहिर तौर पर खिलाड़ियों की किस्मत उनके अपने प्रदर्शन के ऊपर ही डिपेंड करती है, लेकिन कभी-कभी अच्छे बुरे प्रदर्शन के बाद भी जो फैसले सामने होते हैं वह सबको हैरान कर देते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव, जिन्हें करीब 43 महीने के लंबे ब्रेक के बाद t20 टीम में फिर से स्थान मिला है।

मोहम्मद शमी की जगह मिली जगह

उमेश यादव 35 साल के होने वाले हैं। बीते 5 महीनों में उन्होंने अपना प्रदर्शन किया कि उनके किस्मत का कायापलट हो गया। उन्हें यादव को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से शुरू हो रही है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्थान मिला है। मौका मिलते ही वो बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। उनको मोहम्मद शमी के जगह स्थान प्राप्त हुआ है। क्योंकि मोहम्मद शमी को कोविड-19 है वह इसके कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

समय के साथ किस्मत भी अलग ही खेल से खेल खेल रही है बीते साल टी20 विश्वकप के बाद उन्हें इस फॉर्मेट में भारतीय टीम से बाहर किया गया, लेकिन अब विश्व कप से ठीक पहले उनकी वापसी हुई थी। अब कोरोना के बीच में छोटी रुकावट उनके करियर में डाल दी। फिलहाल यह बात उमेश यादव की है, जो कि पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम में केवल टेस्ट मैच का ही भाग बन पा रहे थे। उसमें भी हम को निरंतर मौका नहीं मिलता, ऐसे में उन्हें मौके नहीं सबको हैरान कर दिया है।

आईपीएल में खेले अच्छा

2022 के मेगा ऑप्शन में पहले कुछ राउंड की अनदेखी के बाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। उमेश ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच के अपना करतब दिखाना शुरू कर दिया था। अपने दम पर उन्होंने भर भरकर विकेट बटोरे थे उन्होंने कोलकाता के लिए केवल 12 मैच में 16 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़ें-अंबाती रायडू ने खुलासा करते हुए बताया क्यों IPL 2022 के दौरान की थी संन्यास की घोषणा, बताई लड़ाई के खबरों की सच्चाई

Tags: इंग्लैंड, उमेश यादव, टीम इंडिया,