वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की डेट अब आ गई सामने, जानिए कब आमने-सामने होंगी 2 टॉप टीमें

By Tanu Chaturvedi On January 21st, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्रॉफी के लिए फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है और भारत भी फाइनल के टिकट का सबसे मजबूत दावेदार है। भारत को चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने के लिए अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कम से कम 3 टेस्ट जीतने जरूरी है। इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल मुकाबला लंदन में होना है, इसके लिए कोई फिक्स डेट नहीं है लेकिन अब इसके लिए कुछ डेट्स सामने आ गई हैं।

जून में होगा फाइनल मुकाबला

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार फाइनल 8 जून को खेला जाएगा। हालांकि आईसीसी ने अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया है, मगर सूत्र के अनुसार खिताबी मुकाबला 8 से 12 जून तक खेला जाएगा। बारिश के कारण अगर समय बर्बाद होता है तो उसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बीच होगा वक्त

आईपीएल के लिए मुकाबला मई महीने के आखिरी तक होगा। इसके बाद 8 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होगा। इन दोनों मैचों के बीच काफी टाइम रहेगा। इस चैंपियन में शामिल होने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच जीतना होगा। भारत की नजर भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर टिकी हुई है, क्योंकि पिछली बार भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई थी।

टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेल रही है। वहीं, न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलनी होगी। इसमें टीम इंडिया को जीत हासिल करना जरूरी तभी वह फाइनल मुकाबला खेल पाएगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया 75.56 फीसदी अंक के साथ टॉप पर है। वहीं भारत 58.93 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका 53.33 फीसदी के साथ तीसरे और साउथ अफ्रीका 48.72 फीसदी अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

Tags: आईपीएल 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,
Exit mobile version