पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को अब मिलेगा आईपीएल 2023 में खेलने का मौका, नीलामी में लगेगी करोड़ो की बोली

By Tanu Chaturvedi On November 18th, 2022
आदिल राशिद

आईपीएल 2023 में टी20 वर्ल्ड कप में शामिल है। आदिल राशिद ने अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों की नजर में होंगे। आदिल राशिद इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे।

क्या बोले आदिल राशिद

आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में यादगार और शानदार प्रदर्शन किया। वह इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। आदिल राशिद ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पीटीआई भाषा से कहा था, ‘हां, मैं इस बार आईपीएल की नीलामी में अपना नाम शामिल करूंगा।’  आदिल राशिद ने पूरे टूर्नामेंट में छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए लेकिन उन्होंने हर मैच में अपने कोटे के चार ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान सिर्फ 6.12 की औसत से रन दिए।  इसके बाद उन्होंने कहा कि

‘बाबर को मैंने गुगली गेंद पर फंसाया। मुझे नहीं पता कि मैच का रूख यही से पहला या नहीं लेकिन पिच से मुझे मदद मिल रही थी और मेरी गेंद टर्न हो रही थी। शादाब खान और लियाम लिविंगस्टोन के बारे (कम स्पिन) में मुझे नहीं पता। मैं धीमी गति से गेंदबाजी कर रहा था और गेंद काफी लेग स्पिन हो रही थी। आम तौर पर मैं थोड़ी तेज गेंदबाजी करता हूं।’

आदिल राशिद भारत के ईडन गार्डन, चेपॉक और उप्पल (हैदराबाद) जैसे बड़े मैदानों में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड से हार गई थी टीम इंडिया

टीम इंडिया को भी इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया सेमीफाइनल राउंड में इंग्लैंड से हारकर टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इंग्लैंड की बिग बैश लीग में टीम इंडिया के शामिल न होने को लेकर भी काफी चर्चा इस दौरान हुई थी। इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होते हैं लेकिन अगर बिग बैश लीग में टीम इंडिया भी शामिल हो तो इससे टीम को फायदा होगा।

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आदिल राशिद, टीम इंग्लैंड,