IPL इतिहास के 3 ऐसे धाकड़ बल्लेबाज जिन्होंने 1 ओवर में ही जड़ दिए 5 छक्के, 2 भारतीय के साथ एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

By Satyodaya Media On June 16th, 2022
IPL इतिहास के 3 ऐसे धाकड़ बल्लेबाज जिन्होंने 1 ओवर में ही जड़ दिए 5 छक्के, 2 भारतीय के साथ एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

Indian Premier League (IPL)-दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग Indian Premier League का आगाज बहुत शानदार तरीके से हो चुका है। मौजूदा IPL के मुकाबले 26 मार्च से खेले जा रहे हैं।,बता दें इस बार 8 की जगह 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। अब तक 31 रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमों के बीच कांटे का टक्कर देखने को मिल रहा है। फैंस पर भी आईपीएल के 15वें सीजन का खुमार चढ़ा हुआ है।

इस टूर्नामेंट में हर साल कई नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं। इस दौरान बल्लेबाजों का बोलबाला सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। बेहतरीन शॉर्ट्स और गगनचुम्बी छक्के प्रशंसकों दिलों में बस जाते हैं। आज हम बात करेंगे आईपीएल के 3 ऐसे दमदार बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने 1 ओवर में ही 5 छक्का जड़ने का कारनामा दिखाया है। इनमें एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की हालत पस्त कर दी है।

IPL के 3 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने 1 ओवर में ही जड़ दिए 5 छक्के !

1.क्रिस गेल (Chris Gayle) –

आईपीएल (IPL) में अपनी बल्लेबाजी से हैरतअंगेज कारनामे दिखाने वाले क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ‘यूनिवर्स बॉस’ जैसे उपनाम से मशहूर क्रिस गेल जब अपना बल्ला घूमाते हैं तो गेंदबाजों के साथ प्रशंसकों की सांसे भी अटक जाती हैं। अपनी तूफानी पारी के दौरान वो बेहद शानदार छक्के जमाते हैं। बता दें टी20 में 1000 छक्का लगाने का शौर्य कीर्तिमान भी इनके नाम पर ही दर्ज है। इन्होंने यह कारनामा 410वें मुकाबले के दौरान कर दिखाया था।

क्रिस गेल ने IPL में 1 ओवर में 6 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी सबसे पहले अपने नाम किया है।वही साल 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गेल ने स्पिन गेंदबाज राहुल शर्मा के खिलाफ एक ओवर में 5 बेहतरीन छक्के जड़ दिए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 4 चौके और 8 छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

2.राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) –

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया का नाम सबकी जुबान पर तब आया जब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया था। दरअसल IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया था। पहाड़नुमा स्कोर का पीछा करने आयी राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीतन हासिल की थी।

इस मैच के हीरो राहुल तेवतिया रहे थे। उन्होंने राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शेल्डन कॉट्रेल के ओवर के दौरान 5 शानदार छक्के जड़ दिए, उनके छक्कों की बदौलत ही राजस्थान रायल्स ने मैच अपने नाम कर लिया। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन ने फैंस के दिलों पर अपना गहरा छाप छोड़ा है।

3. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) –

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाते हुए काफी सुर्खिया बटोरी हैं। उनकी बल्लेबाजी के आगे विरोधी टीम के गेंदबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो जाते हैं। आईपीएल IPL के 14वें सीजन के दौरान उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गेंदबाजों की हालत ख़राब कर दी थी। इतना ही नहीं पिछले साल के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल भी उनके कहर से नहीं बच पाए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 221.43 के स्ट्राइक रेट से केवल 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे, जिसमें कुल 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने हर्षल पटेल के 1 ओवर में 5 छक्के भी जड़े थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को 191 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Tags: आईपीएल, क्रिस गेल, रविंद्र जडेजा, राहुल तेवतिया,