आईपीएल में 3 अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर चुके हैं ये विदेशी खिलाड़ी, लेकिन नहीं जीत सके ट्रॉफी

By Satyodaya Media On June 18th, 2022
आईपीएल में 3 अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर चुके हैं ये विदेशी खिलाड़ी, लेकिन नहीं जीत सके ट्रॉफी

दुनिया में कई टी20 लीग खेले जाते हैं। लेकिन इनमें सबसे बड़ा लीग आईपीएल है। खिलाड़ियों में इस लीग को लेकर काफी क्रेज़ देखने को मिलता है। विदेशी खिलाड़ियों के लिए इस लीग में खेलना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं। जिन्होंने न केवल टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि बतौर कप्तान भी रहे हैं।

आईपीएल में ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है जब किसी विदेशी खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गयी हो। हालाँकि कुछ ऐसे दिग्गज भी है जो केवल एक बार नहीं बल्कि तीन अलग टीमों के लिए कप्तानी करने का नजराना पेश कर चुके हैं।

आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने एक नहीं बल्कि 3 आईपीएल टीमों की कप्तानी संभाली है. इन कप्तानो ने किसी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है तो किसी टीमों के लिए वो उतना बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पायें।

1 .महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayavardene) का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। जयवर्धने ने आईपीएल में 3 टीमों के लिए कप्तानी की है. इस खिलाड़ी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के टीम की कप्तानी भी है। हालाँकि वो इस टीम के लिए बतौर कप्तान सफल नहीं हो पायें थे। हालाँकि उसके बाद उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी संभाली।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए भी उनकी कप्तानी करियर बहुत ज्यादा सफल नहीं रहा था. जबकि कोच्ची टस्कर्स केरला नाम की एक टीम आईपीएल में खेली तो उसकी कप्तानी भी महेला जयवर्धने ने ही संभाली थी। हालाँकि सफलता वहां पर भी उन्हें नहीं मिल पायी।

महेला जयवर्धने भले ही कप्तान के रूप में आईपीएल में बहुत ज्यादा सफल नहीं रहे थे लेकिन बल्लेबाज के रूप में जयवर्धने ने खुद को लगातार साबित किया था. जिसके कारण उन्हें लगातार टीमों के द्वारा जिम्मेदारियां निभाने को मिलती रहती भी थी. अब भी वो आईपीएल से जुड़ें हैं.

2. कुमार संगकारा –

लिस्ट में दूसरा नाम एक और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) का है। इनको भी आईपीएल फ्रेंचाइजीयों ने अपना भरोसेमंद खिलाड़ी माना था। जिसके कारण टीमें उन्हें अपना कप्तान भी आसानी से नियुक्त करती थी। कुमार संगाकारा ने भी 3 आईपीएल टीमों की कप्तानी की हुई है। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स टीम की कप्तानी की।

कुमार संगाकारा ने उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब टीम में भी बतौर कप्तान खेले। हालाँकि महेला जयवर्धने की तरह कुमार भी बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पायें थे। अंत में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की भी कप्तानी संभाली थी। लेकिन यहाँ भी इनके हाथ असफलता ही लगी।

संगाकारा ने भी भले ही कप्तानी के जिम्मेदारी को अच्छे से नहीं निभाया हो लेकिन बतौर बल्लेबाज इस खिलाड़ी का कोई तोड़ ही नहीं था. गेंदबाजो में इस खिलाड़ी का डर नजर जाता है. अब वो एमसीसी से जुड़कर क्रिकेट को बेहतर करने का काम कर रहे हैं।

3. स्टीव स्मिथ –

लिस्ट में तीसरा नाम स्टीव स्मिथ (Steve Smith)का है। आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने इनपर भरोसा दिखते हुए इन्हे अपनी टीम की कमान सौंप दी थी। इस खिलाड़ी ने दिग्गजों से कप्तानी ली थी। जिसमें दो दिग्गज भारतीय कप्तानो का नाम शामिल रहा था। स्टीव स्मिथ ने भी 3 आईपीएल टीमों की कप्तानी भी की थी।

स्टीव स्मिथ को सबसे पहले कप्तानी का दवाब पुणे वारियर्स इंडिया ने दिया था. जहाँ पर वो सफल नहीं रहे. उसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना कप्तान बनाया था. हालाँकि उस टीम के लिए भी वो बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पायें थे. अब भी वो इसी टीम के कप्तान है.

स्मिथ ने बीच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम की कप्तानी की थी। उसके बाद वहां पर उन्होंने अच्छी कप्तानी की थी. उनकी टीम फाइनल भी खेली थी। हालाँकि वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 रन से फ़ाइनल मैच भी हार गये थे। स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में भी आईपीएल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags: आईपीएल, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, स्टीव स्मिथ,