IPL 2022, CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स जीत के लिए अपनी टीमों में करेंगी बदलाव, यहां देखिए दोनों की प्लेइंग इलेवन

By Shadab Ahmad On April 25th, 2022
IPL 2022, CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स जीत के लिए अपनी टीमों में करेंगी बदलाव, यहां देखिए दोनों की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल (IPL) का 38वां मैच रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) अपनी चौथी जीत तो चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS) अपनी तीसरी जीत के लिए संघर्ष करता दिखाई देगा। मैच में दोनों टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। पंजाब किंग्स (PBKS) में एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में दो बदलाव की संंभवना है।

भानुका राजपक्षे को मिल सकता है पंजाब किंग्स के टीम इलेवन में स्थान

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) का अब तक औसत क्रिकेट खेल रही है । पंजाब  किंग्स (PBKS) अब  तक अपने 7 मैचों में सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है। टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है। पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज व गेंदबाज अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

टीम के ओपनर  व कप्तान मयंक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। मध्य क्रम की भी हालत ठीक नहीं है लिविंगस्टोन (LIVINGSTONE) के न चलने पर पूरी टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर जा रही है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो (JONNY BARISTOW) टीम के लिए कोई विशेष योगदान नहीं कर सके हैं।  इस मैच में जॉनी बैरेस्टो (JONNY BARISTOW) का जाना तय माना जा रहा है। इनके स्थान पर भानुका राजपक्षे (BHANUKA RAJPKSHE) की वापसी तय है।

चेन्नई सुपर किंग्स में मथीशा पथराना को किया सकता है शामिल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 4 बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक निराशा जनक रहा है।टीम अपने  7 में सिर्फ 2 मैच जीत सकी है। प्वाइंट्स टेबल में भी वो 9वें नंबर पर है। टीम अपनी खराब बल्लेबाजी व गेंदबाजी के जूझ रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWARD) का चलना टीम के चिंता का विषय बना हुआ है।

रितुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWARD) अब तक सिर्फ एक मैच में चल सके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी भी पूरी तरह से फिट नहीं है। श्रीलंका के गेंदबाज महीश थीक्षाना (MAHEESH THEEKSHANA) काफी मंहगे साबित हो रहे। इसके स्थान पर टीम में नए शामिल किए श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथीशा पथराना (MATHEESHA PATHIRANA) को स्थान मिल सकता है। इसके अलावा टीम रितुराज पर भी प्रयोग कर सकती है। उनकी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव या फिर उनके स्थान पर नए खिलाड़ी को मैदान में उतारा जा सकता है।

यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथराना, मुकेश चौधरी

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लिविंग स्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एल्स, राहुल चाहर, विभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, पंजाब किंग्स,