IPL 2023: रवि शास्त्री ने बताया किस टीम के सिर सजने जा रहा आईपीएल 2023 का ताज, CSK-MI को लिस्ट से बाहर

By Sameeksha dixit On May 7th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का खुमार इन दिनों जमकर लोगों पर छाया हुआ है. ऐसे में आईपीएल अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है. बता दें की, ऐसे में आईपीएल में इस वक़्त अगर टॉप 4 टीम की बात करें तो टॉप 4 में गुजरात, लखनऊ, राजस्थान और चेन्नई की टीम हैं. आइए आपको बताते हैं की भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल को लेकर क्या कहा है.

IPL 2023 में आखिर क्यों चेन्नई को भारतीय टीम के पूर्व कोच ने नहीं किया शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल (IPL 2023) में अब आने वाला हर एक मैच पॉइंट टेबल को पूरी तरह से पलट सकता है. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2023 को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने लाइव शो में कई बड़े दावे कर डाले हैं.

बता दें की, स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में  पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उस टीम को लेकर बात की है जिसे देखकर उन्हें लगता है कि इस बार खिताब जीतेगी. सबसे ज्यादा सवाल रवि शास्त्री की उस बाद पर उठ रहे हैं जिसमें उन्होंने चेन्नई को बिलकुल दरकिनार कर दिया है.

कौन सी टीम होगी IPL 2023 की विजेता

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सबसे बेहतर प्रदर्शन अभी था बीते साल की डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस कर रही है. गुजरात टाइटंस को लेकर रवि शास्त्री ने कहा है की आईपीएल 2023 का ताज गुजरात के ही सर सजेगा. भारतीय टीम के पूर्व कोच ने कहा है की,

‘मौजूदा फॉर्म और टीम मौजूदा स्थिति को प्वाइंट्स टेबल में देखते हुए मुझे विश्वास है कि गुजरात इस बार फिर से ट्रॉफी जीतेगा. इस टीम में निरंतरता और लचीलापन दिखाई है. सात-आठ खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.. गुजरात की इस टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथ से हाथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं.’

 

ये भी पढ़ें: क्या IPL 2023 के बाद आईपीएल 2023 से संन्यास लेंगे MS Dhoni?, कोच Stephen Fleming ने दिया बड़ा हिंट

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स,