Virendra Sehwag ने चुना IPL 16 के टॉप 5 बल्लेबाज, दिग्गज खिलाड़ियो को इंग्रोर करके युवाओं का नाम किया शामिल

By Deepansha kasaudhan On May 29th, 2023
IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) अपने अंतिम पड़ाव पर है, आपको बता दें कि आगामी रविवार यानी कल इंडियन प्रीमियर लीग का आखरी और फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से ना सिर्फ फैंस को बल्कि कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी प्रभावित किया है।

ऐसे में इन्हीं में से पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने टॉप 5 बल्लेबाज चुने है जिसमें रिंकू सिंह से लेकर यशस्वी जयसवाल तक का नाम शामिल है।

IPL 2023 विनर को मिलेंगे करोड़ों रूपए, ये खिलाड़ी हो जाएंगे रातो-रात लखपति, BCCI की प्राइज मनी का हुआ खुलासा

IPL 2023 के टॉप 5 बल्लेबाज, दिग्गज खिलाड़ी

हाल ही में चर्चा के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने टॉप बल्लेबाजों में पहला नाम रिंकू सिंह का लिया। उन्होंने कहा कि, मेरे दिमाग में पहला नाम रिंकू सिंह का आता है, क्योंकि आपके दिमाग में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं आएगा। जिसने लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई हो, सिर्फ रिंकू सिंह ने ही ऐसा किया है।

दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी बल्लेबाज शिवम दुबे का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि, मेरे लिए दूसरे नंबर पर मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दूबे हैं। जिन्होंने 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और कुल 33 छक्के जड़े हैं। पिछला सीजन अच्छा नहीं था लेकिन इस सीजन वह एकदम साफ मनोदशा से आए और उन्हें छक्के लगाने हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में केवल एक ओपनर को चुना है जो कि राजस्थान के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा है कि, तीसरा पिक मेरा ओपनर है। मुझे उनका नाम लेना पड़ेगा, क्योंकि उसने दमदार बल्लेबाजी है और इसी वजह से मुझे उसे चुनना पड़ा है। ये यशस्वी जायसवाल हैं।’ जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी की कला से सभी को प्रभावित किया है।

चौथे नंबर पर सहवाग ने टीम इंडिया के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है। सहवाग ने कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो बना रहे थे, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की।’ बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में एक शतक समेत 600 से भी ज्यादा रन बनाए हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने पांचवे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के फिनिशर हेनरी क्लासेन को शामिल किया है। सहवाग ने कहा कि, इस लिस्ट में लास्ट में, मैंने हेनरिक क्लासेन को रखा है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मध्य क्रम में दमदार बल्लेबाजी की। एक मैच में उन्होंने शतक भी जड़ा। स्पिन के खिलाफ रन बनाना बहुत कम विदेशी खिलाड़ियों को आता है।

Tags: इंडियन प्रीमियर लीग 2023, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शिवम दुबे,