IPL 2023 में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे 18.50 करोड़ के सैम कुरेन, अब सामने आई सबसे बड़ी वजह

By Sameeksha dixit On May 9th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: वैसे इस साल आईपीएल (IPL 2023) में इस तरह की बाते उठ रही है की जो प्लेयर जितने महंगे हैं वो उतना ही बुरा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालाँकि, ऐसा सभी प्लेयर के साथ नहीं है. हाँ लेकिन कुछ ऐसे महंगे प्लेयर वो सच में अपनी टीम की लिए बहुत महंगे साबित हो रहे हैं. इन्ही प्लेयर में एक नाम सैम कुरेन का भी है. सैम को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उन्होंने ने बीते मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया.

IPL 2023 में सैम ने अपनी टीम लिए किया बेहद ही ख़राब प्रदर्शन

बता दें की, आईपीएल का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. इस मैच में KKR ने शानदार जीत हासिल की थी. लेकिन पंजाब को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही पंजाब की स्टार प्लेयर सैम कुरेन इस मैच में फ्लॉप साबित हुए. अब इस स्टार खिलाड़ी के आईपीएल 2023 में लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस पर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का कहना है की,

“सैम करन के लिए आपको दुख होता है, क्योंकि अब उन्होंने प्राइस टैग का दबाव लेना शुरू कर दिया है. वो आज अपने प्लान को एग्जीक्यूट नहीं कर पाए.”

 ईडन गार्डेन में चमकी कोलकाता की टीम, जीत की अपने नाम

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोलकाता ने अपने होम ग्राउंड पर शानदार जीत हासिल की है. बता दें की, बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने  20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने इस टारगेट को मुकाबले की आखिरी गेंद पर जाकर हासिल किया.

अगर पॉइंट टेबल की माने तो आईपीएल (IPL 2023) के इस सीजन में अभी तक, कोलकाता पांचवे स्थान पर है. वही गुजरात शुरुवात से ही नंबर वन पर काबिज़ है. वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई बनी हुई है.

 

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलरांउडर को अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, कप्तान को लगा बड़ा झटका

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, सैम कुरेन,