IPL 2023: सैम करन को मिनी ऑक्शन में इस टीम ने 18.50 करोड़ देकर खरीदा, आईपीएल के इतिहास में हुआ पहली बार ऐसा

By Tanu Chaturvedi On December 23rd, 2022
सैम करन

आईपीएल मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों के नाम की बोलियां लगाई जा रही हैं। आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए आज यानि 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में मिनी ऑक्शन चल रहा है। इस नीलामी ने 86 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। हालांकि शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की संख्या 405 है। इनमें भारत के 273 खिलाड़ी इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा होंगे। वहीं, 203 खिलाड़ी विदेश से शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ 50 लाख में अपनी स्क्वॉयड में शामिल किया है।

2 करोड़ था बेस प्राइज

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सैम करन का बेस प्राइज 2 करोड़ रखा गया था। पंजाब किंग्स की टीम ने बड़ी बोली लगाकर सैम करन को अपनी टीम में शामिल किया है। उनको 18 करोड़ 50 लाख में टीम का हिस्सा बनाया गया है। सैम पिछले साल आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। 2 महीने पहले खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। वह पंजाब की टीम को काफी बेनिफिट दिला सकते हैं। सैम के लिए इतना रुपये बहाता देख मुंबई की टीम भी चुप बैठ गई।

ऐसा रहा है आईपीएल का क्रिकेट करियर

सैम करन इंग्लिश टीम के शानदार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे। इस साल के 19 टी-20 मैचों में उन्होंने 25 विकेट लिए थे। 24 साल के करन ने 2019 में पंजाब किंग्स से IPL सफर की शुरुआत की थी, तब से लेकर अब तक वह 32 IPL मैचों में 32 विकेट ले चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने 149.78 के स्ट्राइक रेट से 337 रन भी बनाए। पिछले सीजन में वह आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल में सैम करन का शानदार करियर रहा है, इस सीजन में वो कैसा परफॉर्मेंस देते उसके लिए फैंस एक्साइटेड रहेंगे।

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, सैम करन,