IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले RCB खेमे में ख़ुशी का माहौल, टीम मैनेजमेंट ने एबी डिविलियर्स की कराई घर वापसी

By Akash Ranjan On November 19th, 2022
RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) आईपीएल 2023 में टीम में वापसी करेंगे। ‘मिस्टर 360 डिग्री’ ने आईपीएल के 14वें सीजन में संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद वो पिछले साल खेलते नजर नहीं आए। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ़्रेंचाइज़ी की ओर एक बड़ी खबर सामने आई है कि एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) आरसीबी की टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : “टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स को मेंटर…”, सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद दिग्गज ने उठाई AB De Villiers को मेंटर बनाने की मांग

RCB टीम में एबी डिविलियर्स की हुई घर वापसी

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बीते साल ही आईपीएल के आगाज से पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेते हुए अपने फैंस को बड़ा झटका दिया था। इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें आरसीबी मैनेजमेंट में एक बड़ी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब ऐसे ही कुछ संकेत आरसीबी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए दी गई है। जिसके कैप्शन में लिखा है,

“इस दिन पिछले साल, वह शख्स जिसने लाखों क्रिकेट प्रशंसकों को खुशियां दी, हमारे पसंदीदा सुपर हीरो, एबी डिविलियर्स क्रिकेट के सभी रूपों से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। लेकिन, वह जल्द ही बेंगलुरु वापस आएंगे।”

एबी डिविलियर्स नए रोल में आ सकते हैं नजर

हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि एबी डिविलियर्स टीम में क्या रोल निभाने वाले हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ सकते हैं। बता दें कि आरसीबी 2022 सीज़न में तीसरे स्थान पर रही और मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने अपने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।

फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली के अलावा टीम ने सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है।

Tags: आईपीएल 2023, एबी डी विलीयर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,