CSK के विनर बनते ही Ravindra Jadeja की पत्नी ने किया कुछ ऐसा, खत्म हो गई MS Dhoni – जडेजा की तकरार

By Deepansha kasaudhan On May 30th, 2023
MS Dhoni

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीता है। एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में सबसे बड़ा योगदान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रहा है। मैच के आखिरी ओवर की 2 गेंदों पर धोनी (MS Dhoni) की टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी, जिसे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पूरी की। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी ओवर की 2 बॉल पर एक छक्का और एक चौका जड़कर टीम को चैंपियन बना दिया और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही।

REPORTS: IPL 2023 फाइनल के बाद MS DHONI कर सकते हैं क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, फैंस हुए अभी से भावुक

खत्म हो गई MS Dhoni- Ravindra Jadeja की तकरार

इस जीत के बाद अब एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा एम एस धोनी से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्लेऑफ के दौरान धोनी अपनी ही टीम में रविंद्र जडेजा की हरकत पर गुस्सा हो गए थे। इस पर कई तरह की खबरें भी सामने आई थी, लेकिन बाद में रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने अपनी प्रतिक्रिया देती।

MS Dhoni का वीडियो वायरल

हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन उस मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने कर्म को लेकर एक ट्वीट भी किया था। जिसको लेकर पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई थी। हालांकि अब चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जिताने में रविंद्र जडेजा ने शानदार योगदान दिया। जडेजा की पत्नी ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी, इसके कुछ देर बाद ही रीवाबा जडेजा सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने पहुंची।

सोशल मीडिया पर दोनों के बाद जीत की तस्वीरें भी सामने आई है। इस तस्वीर और वीडियो के सामने आने के बाद फैंस बातचीत को जडेजा धोनी की लड़ाई की सुलह से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Tags: आईपीएल 2023, चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा,