मुंबई इंडियंस की टीम के लिए IPL 2023 से पहले आई सबसे बड़ी खुशखबरी, मैदान पर उतरेगी सबसे खतरनाक जोड़ी

By Tanu Chaturvedi On November 19th, 2022
मुंबई इंडियंस (आईपीएल)

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 16वें सीजन की 10 टीमों ने 15 नवंबर को इस साल के लिए अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल की टीम फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस ने भी सबसे बड़ा नाम जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह का है, हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा सवाल था।

क्या बोले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा, “वह वर्तमान में इंग्लैंड लायंस टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात में है और अपनी रिकवरी को जारी रखे हुए है। वह शानदार तरीके से प्रगति कर रहे हैं और विचार यह है कि वह 2023 के शुरुआती भाग के दौरान फिर से प्रतिस्पर्धी रूप से खेलना चाहेगा।”

जोफ्रा आर्चर भी अब ठीक हैं, इस इंग्लिश खिलाड़ी की फिटनेस के साथ ही जसप्रीत बुमराह भी पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। आर्चर के आंकड़ों की तो उन्होंने 35 मैचों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं। टीम मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर पर दांव खेला था, तभी से सभी क्रिकेट फैंस जसप्रीत बुंमराह और जोफ्रा आर्चर को एक साथ देखना चाहते हैं।

ये है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद, अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन। बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।

आईपीएल के लिए कई बड़ी टीमों ने अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसके बाद से ही आईपीएल को लेकर भारी उठा पटक मची है।

Tags: आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, मुंबई इंडियन,