IPL 2023: आगबबूला हो गए आंद्रे रसेल, सुयश की इस गलती की वजह से पूरी टीम को भुगतना पड़ा ख़ामियाज़ा

By Sameeksha dixit On May 6th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: शनिवार को  कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच शानदार मैच खेला गया. गुजरात टाइटंस की धुआं धार बल्लेबाज़ी ने कोलकाता के छक्के छुड़ा दिए. गुजरात टाइटंस को 37 गेंदों में जीत के लिए 73 रन बनाने थे. लेकिन 14वें ओवर में बाज़ी पलट गई.

IPL 2023 में आंद्रे रसेल का दिखा ऐसा गुस्सा फैन्स भी रह गए हैरान

आईपीएल (IPL 2023) का फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में रसेल का गुस्सा दिखा. दरअसल गुजरात के विजय शंकर और डेविड मिलर ने मिलकर ताबड़तोड़ रन बरसाए और जीटी को 18वें ओवर में ही जीत दिला दी थी.

वही बता दें की, गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी 26 रनों का योगदान दिया था. इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल ने भी दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी भी निभाई. हालांकि, सुयश शर्मा ने डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया था. जिसके बाद से मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी.

सुयश पर रसेल के गुस्सा होने की ये थी बड़ी वजह

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के मैच में जब सुयश ने मिलर का कैच छोड़ा तब आंद्रे रसेल गुस्से से लाल पीले हो गए. बता दें की, आंद्रे रसेल ने मिलर को पहली गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इस पर बड़ा शॉट खेलना चाहा तब कैच हो जाता लेकिन सुयश ने कैच छोड़ दिया. आईपीएल (IPL 2023) के  पॉइंट टेबल की माने तो, गुजरात ने चेन्नई को पछाड़ दिया है और नंबर वन पर आ गई है. वही राजस्थान दूसरे नंबर पर आ गई है. बेंगलुरु के फैन्स के लिए खुशखबरी है की बेंगलुरु टॉप 5 में बनी हुई है.

 

ये भी पढ़ें: ANI की गलत न्यूज़ की वजह से खत्म हुआ था इस खिलाड़ी का करियर, अब आईपीएल में दिखा रहा है जलवा

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल कोलकाता, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पंड्या,