ANI की गलत न्यूज़ की वजह से खत्म हुआ था इस खिलाड़ी का करियर, अब आईपीएल में दिखा रहा है जलवा

By Sameeksha dixit On April 24th, 2023
ANI

ANI की एक गलत न्यूज़ की वजह से इस खिलाड़ी का करियर 5 साल के लिए खत्म हो गया था. आईपीएल को देश का त्योहार कहा जाता है. इस बार आईपीएल को एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जिसको 5 साल के लिए बैन कर दिया गया है.

ANI की खबर का हुआ था ऐसा असर, इस खिलाड़ी के वापसी की है ऐसी कहानी

ANI की एक गलत खबर की वजह से  3981 दिनों के लिए इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो गया था. इस खिलाड़ी की बात यहाँ हो रही है वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हरप्रीत सिंह है. इन्होने 2010 में आईपीएल में डेब्यू किया था. बता दें की, हरप्रीत ने केकेआर की तरफ से अपना पहला आईपीएल खेला था.

केकेआर के बाद हरप्रीत ने  2 सीजन में पुणे वॉरियर्स के लिए खेले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, 2017 में आरसीबी ने हरप्रीत को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना था. लेकिन इस बीच उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला. अब हरप्रीत पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं.

इस एक एक्सीडेंट ने हरप्रीत के करियर को किया था बर्बाद

हरप्रीत आईपीएल खेलना चाहते थे. एक गलत फेहमी ने हरप्रीत का करियर खत्म कर दिया था. अधिकारिक मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, दुबई में एक मनप्रीत नाम के खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसे मीडिया ने गलती से हरप्रीत के नाम पर चला दिया था.

जब खबर लोगों ने ये न्यूज़ देखी तब उस वक़्त हरप्रीत का ऑक्शन में चयन नहीं हुआ था. इस तरह से ANI की एक गलत खबर की वजह से एक खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लग गया था. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में हरप्रीत ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी.

 

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2023 में तहलका मचाते दिखेगा वेस्टइंडीज का ये धाकड़ बल्लेबाज, क्रिस गेल जैसे लगाता है छक्के-चौके

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आरसीबी, हरप्रीत सिंह,