ऋषभ पंत पर अब भारतीय टीम के बाद दिल्ली कैपिटल्स भी ले सकती है एक्शन, इस खिलाड़ी का बनायेगी नया कप्तान

By Tanu Chaturvedi On November 26th, 2022
IND vs ENG: आखिरी मैच में ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह देंगे रोहित शर्मा, पंत बने टीम के लिए सिर दर्द

ऋषभ पंत: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी टीमों की तैयारियां तेज हो गई हैं। आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक नई चर्चा चल रही है। ये खबर दिल्ली कैपिटल्स में केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह को लेकर है। आईपीएल की सभी टीमों ने हाल ही में रिटेन और रिलीज किए अपने खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी थी। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स से कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया था।

दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो सकते है केन विलियमसन

आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों को रिलीज करने से टीम के पर्स में काफी रकम बचेगी जिससे टीम नए चेहरों को हिस्सा बनाना चाहेगी। इसी क्रम में केन विलियमसन को टीम में शामिल करने की खबरें आ रही हैं। केन विलियमसन को इस साल सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किया गया है। वह अभी तक हैदराबाद के कप्तान रहे थे। इससे पहले आईपीएल की टीम हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर थे।

रिलीज होने के बाद दिल्ली की टीम में विलियमसन को शामिल करने की खबरें तेज हो गई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने पिछले साल आईपीएल में 13 मुकाबलों में 19.64 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 93.51 का रहा था। लेकिन इससे पहले केन ने हैदराबाद की टीम को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल की थी।

ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं केन विलियमसन

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की जगह केन विलियमसन दिख सकते हैं। ऐसा हम नहीं आंकड़े कह रहे हैं। दरअसल, ऋषभ फिलहाल अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। केन विलियमसन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं, फिलहाल अच्छी फॉर्म में भी हैं, साथ ही कप्तानी की अनुभव भी है। इसलिए उन्हें दिल्ली की टीम के लिए कप्तानी का मौका मिल सकता है।

ऋषभ टी20 वर्ल्ड कप में भी खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। इसके बाद सीरीज में भी ऋषभ का प्रदर्शन ठीक ठाक ही रहा है। अब तक ऋषभ पंत 4 टी20 इंटरनेशनल पारी खेल चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 26 रन ही निकले हैं।

Tags: आईपीएल, ऋषभ पंत, केन विलियमसन, दिल्ली कैपिटल्स,