आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है ऊंची बोली, जबरदस्त फॉर्म से मचा रहे तहलका

By Adeeba Siddiqui On December 20th, 2022
हैरी ब्रूक

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर की कोच्चि में होना है. इस मिनी ऑक्शन में 900 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. वहीं इनमें से कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनपर जम कर बोली लगने की संभावनाएं हैं. ये खिलाड़ी दुनिया के अलग अलग देशों के हैं. चलिए जानते हैं इन खिलाड़ियों के नाम.

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है ऊंची बोली

इस सूची में पहला नाम न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम है. केन विलियमसन को आईपीएल 2023 से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया है. केन विलियमसन एक बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं और फिलहाल वो अपने शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

उन्होंने आईपीएल में अब तक 76 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2101 रन जड़े हैं. केन के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए कयास हैं की आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इन पर जम कर बोली लगने की संभावनाएं हैं.

इस लिस्ट में दुसरा नाम इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बन स्टोक्स का है. बेन का मौजूदा फॉर्म बेहद घातक चल रहा है. आईपीएल में भी बेन स्टोक्स द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया जा चुका है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी बेहद किफायती प्रदर्शन किया था. इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं की बेन पर आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में ऊंची बोली लगने वाली है.

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन का है. नारायण का मौजूदा फॉर्म बेहद घातक है. उन्होंने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया है. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से लगातार 5 शतक देखने मिले थे.

नारायण आईपीएल 2022 में सीएसके की ओर से खेलते नजर आए थे, वहीं अब आईपीएल 2023 से पहले सीएसके की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं की नारायण जगदीशन पर आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जम कर बोली लग सकती है.

Tags: आईपीएल 2023, एन जगदीशन, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, मिनी ऑक्शन,