IPL 2023 की जैसे हुई थी शुरूआत अब वैसे ही होने वाला है खत्म, जानिए क्या चेन्नई ले पायेगी अहमदाबाद में बदला

By Sameeksha dixit On May 29th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का फाइनल रविवार को खेला जाएगा. फाइनल के लिए सभी लोग उत्सुक हैं. आईपीएल का फाइनल गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बता दें की, गुजरात ने दूसरे क्वालिफायर में मुंबई को धूल चटा दी थी. जिसके बाद से अब गुजरात टाइटन्स अब फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. अब सवाल ये है की क्या गुजरात टाइटन्स दूसरी बार आईपीएल का ताज अपने सर सजा पाएगी.

IPL 2023 में फिर से बीते सीजन का इतिहास होगा रिपीट

आईपीएल (IPL 2023) का ये सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. बता दें की, आईपीएल में इस बार प्लेऑफ में मुंबई,चेन्नई,लखनऊ और गुजरात नज़र आई थी. अब फाइनल में सिर्फ चेन्नई और गुजरात ही पहुंचे हैं. RCB ने इस बार भी अपने फैंस को निराश किया है.

बता दें की, आईपीएल का फाइनल 28 मई को होने जा रहा है. आईपीएल (IPL 2023) की शुरुवात भी गुजरात और चेन्नई के मैच से हुई थी. वैसे तो बीते मैच में दूसरे क्वालिफायर में गुजरात के लिए जीते के हीरो शुभमन गिल और मोहित शर्मा रहे. गिल ने 60 गेंद पर 129 रनों की शानदार पारी खेली.

2022 में गुजरात ने किया था कमाल

बीते सीजन में गुजरात का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. गुजरात ने 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद इस सीजन भी लग रही है. गुजरात के कई प्लेयर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बता दें की, इधर चेन्नई के फैंस धोनी के हाँथ में फिर से ट्रॉफी देखना चाहते हैं. क्योंकि कहा जा रहा है की धोनी का लास्ट सीजन भी हो सकता है. अब देखने वाली बात होगी की 28 मई को कौन सी टीम रचेगी इतिहास.

 

ये भी पढ़ें: सरेंडर नहीं बल्कि Amritpal Singh को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने किया बड़ा खुलासा

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल फाइनल, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंंग्स,