IPL 2023: शर्मनाक हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने किया खुलासा, बताया अक्षर पटेल को 7वें नंबर पर क्यों भेजा गया?

By Sameeksha dixit On April 30th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शानदार मैच की शुरुवात हुई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया. बता दें की, दिल्ली के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली की हालत अपने ही मैदान पर ख़राब दिखी.

IPL 2023 में दिल्ली की अपने ही मैदान पर निकली हवा, फैन्स का दिल टूटा

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली महज 188 रन ही बना पायी और यह मुकाबला हार गई. दिल्ली के फिल साल्ट ने 59, मिचेल मार्श ने 63 रन बनाए लेकिन फिर भी वो मैच नहीं जिता पाए. वैसे अक्षर पटेल ने इस मैच में अच्छी पारी खेली.

आईपीएल (IPL 2023) के इस मुकाबले में अक्षर ने 29 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. वैसे बता दें की, अक्षर पटेल को ऐसी परिस्थिति में 7वें नंबर पर भेजने का फैसला फैंस को समझ नहीं आया क्योंकि वे इन दिनों धमाकेदार फॉर्म में हैं. अक्षर पटेल की ये पारी देखने के बाद फैन्स टीम मैनेजमेंट पर भड़क गए.

अक्षर पटेल दिला सकते थे दिल्ली को जीत, लेकिन इस गलती की वजह से नहीं दिला पाए

आईपीएल (IPL 2023) के इस सीजन में अक्षर की शानदार फॉर्म देखने को मिल रही है. बता दें की, अक्षर ने 29 रन की पारी खेली. इसके बाद आईपीएल के फैन्स का मानना था की अक्षर को 7 वें नंबर पर ना खिलाकर उनको थोड़ा ऊपर खिलाना चाहिए. अगर ऐसा होता तो अक्षर दिल्ली को हारा हुआ मैच जिता सकते थे.

वैसे अक्षर को क्यों 7वें नंबर पर क्यों खिलाया गया इस बारे में टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया. वॉर्नर ने कहा की,

“वह अच्छे टच और फॉर्म में हैं, लेकिन हमारे लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज का ऊपर और एक का निचले क्रम पर रहना जरूरी है. हम जानते थे कि उनके स्पिनरों को बाएं हाथ का बल्लेबाज बेहतर खेल सकता है. लेकिन हमारे पास केवल मैं और अक्षर ही थे. हमारे पास दो लोग थे जो बड़ी पारी खेल सकते थे और पीछे के छोर पर अक्षर इसे पकड़ लेते।.”

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के ये 3 खिलाड़ी टीम को दिला सकते हैं 5वीं आईपीएल ट्रॉफी, MS DHONI का नाम शामिल नहीं

Tags: अक्षर पटेल, आईपीएल, आईपीएल 2023, सनराइजर्स हैदराबाद,