IPL 2023 CSK vs GT: IPL फाइनल मुकाबला होने से पहले गुजरात पुलिस ने दी चेतावनी, अपराध करने वालों को चुकानी पड़ जाएगी भारी कीमत

By Deepansha kasaudhan On May 28th, 2023
IPL 2023

2 महीने तक चलने वाले आईपीएल (IPL 2023) यानी इंडियन प्रीमियर लीग का कल यानी रविवार को आखरी और फाइनल मुकाबला है। 28 मई को यह पता चल जाएगा कि, आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ट्रॉफी किसके नाम होगी। आपको बता दें कि रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच में महा मुकाबला होने वाला है। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। लेकिन इसी बीच मैच से पहले गुजरात पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और अपराध करने वालों को भी कड़ी हिदायत दी है।

IPL 2023, GT vs CSK: FINAL में बारिश का रहेगा साया, रद्द हुआ मुकाबला तो कौन सी टीम बनेगी विनर? इस नियम से होगा फैसला बिना खेले 20 करोड़ जीतेगी ये टीम

IPL 2023 फाइनल मुकाबला होने से पहले गुजरात पुलिस ने दी चेतावनी

दरअसल बात यह है कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद की पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने नोटिस जारी कर टिकटों की कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी दी है। पुलिस के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति तय कीमत से ज्यादा रेट पर टिकट बेचता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल मैचों में टिकटों की कालाबाजारी करते हुए कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। जिसके बाद अब फाइनल मैच में पुलिस ने खुद बड़ा एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया और यह नोटिस 28 मई तक लागू रहेगा।

IPL 2023 फाइनल मुकाबलाआईपीएल

अहमदाबाद पुलिस ने यह भी बताया कि, कोई भी व्यक्ति 3 से ज्यादा टिकट नहीं खरीद सकता है। आईपीएल के बीच कई टिकटों की कालाबाजारी को लेकर खबरें सामने आई थी। हालांकि फाइनल मैच सीएसके और गुजरात गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। जिसके लिए लोग भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और सभी को अब कल यानी रविवार का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

Tags: अहमदाबाद पुलिस, आईपीएल 2023, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग, नरेंद्र मोदी स्टेडियम,