आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कुछ बड़े खुलासे, क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबरें

By Adeeba Siddiqui On December 8th, 2022
IPL 2023

साल 2022 अपने अंत पर है, वहीं 2023 के बारे में सोचने पर सबसे पहला ख्याल आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आ रहा है. भारत में फिलहाल आईपीएल 2023 चर्चा का विषय बना हुआ है और आए दिन इसे लेकर कोई न कोई नई खबर सुर्खियों में आ रही है. वहीं अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी चर्चा का विषय बन रहा है. अब जाकर आज यानी 7 दिसंबर को आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कुछ बड़े खुलासे हुए हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

भारत में अगले साल होने वाले आईपीएल 2023 को लेकर वैसे तो आए दिन नई खबरें आ रही हैं, लेकिन आज इस टूर्नामेंट को लेकर कुछ सबसे खुलास हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल 2023 का आगाज मार्च में अंत तक यानी करीबन 31 मैच से या तो फिर अप्रैल की पहली तारीख से होना है. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मे 28 मई तक या जून 4 को होने की संभावनाएं हैं. इसी के साथ एक और बात सामने आई है की आईपीएल का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है.

आईपीएल 2023 के साथ साथ साल 2023 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भी कुछ बड़े खुलासे हुए हैं. कयास हैं की आईसीसी के इवेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में 7 से 11 तारीख के बीच हो सकता है. वहीं इस साल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ओवल में खाला जाएगा. हालांकि इन सभी खबरों की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, ये सब बस क्रिकबज के हवाले से मिली खबरें हैं.

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इसी महीने यानी दिसंबर 23 को कोच्चि में होना है. आईपीएल 2023 के इस मिनी एक्शन में करीबन 900 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगनी हैं, जिनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिनपर जम कर बोली लगाई जानी है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला अगले साल जून में ओवल में खेला जाना है. इस मेगा इवेंट के फाइनल की रेस में पाकिस्तान की डोर कट गई है क्योंकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट में हार झेली है. पाकिस्तान अगर इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट जीत हासिल ने कामयाब हो पाती तभी वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना पाती.

पाकिस्तान का फाइनल की रेस से बाहर निकलने से भारत को फायदा हो सकता है. फायदा ऐसे होगा की अगर भारत टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अपने सभी मुकाबले जीत जाती है तो इस बात की संभावनाएं होंगी की भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेलती नजर आएगी.

Tags: आईपीएल 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,