IPL 2023 फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, CSK के इस दिग्गज ने लिया अचानक संन्यास, फैंस हो गए दुखी

By Sameeksha dixit On May 28th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आज तय हो जाएगा कौन होगा आईपीएल के 16 वे (IPL 2023) सीजन का विनर. बता दें की, गुजरात बीता सीजन जीती थी. इस बार देखने वाली बात होगी की ये सीजन किसके नाम होने वाला है. फिलहाल को चेन्नई के इस दिग्गज खिलाड़ी ने चेन्नई का साथ छोड़ने का फैसला किया है. आइए जानते हैं की कौन है वो खिलाड़ी.

IPL 2023 के फाइनल से पहले ही चेन्नई पर गिरी गाज

मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात और चेन्नई के बीच शानदार फाइनल (IPL 2023) खेला जाएगा. इसकी शुरुवात आज होने जा रही है. वैसे तो गुजरात की तरफ से शुभमन कमाल करने वाले हैं. गिल का परफॉरमेंस इस साल बहुत ही बेहतर रहा है. इसी वजह से गुजरात को अपने ऊपर पूरा भरोसा नज़र आ रहा है.

इसी के साथ बता दें की, चेन्नई में इस जिस खिलाड़ी ने उसे झटका दिया है वो कोई और नहीं बल्कि, CSK के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है.

सोशल मीडिया पर अब इस खिलाड़ी की पोस्ट हो रही वायरल

बता दें की, रायडू की पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है की, ‘यह मेरा IPL में आखिरी मुकाबला होगा.’ जानकारी के लिए बता दें की, रायडू ने मौजूदा सीजन के 15 मुकाबलों में 132.38 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए. ओवरऑल IPL में रायडू ने 203 मुकाबलों में 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 रन बनाए हैं.

रायडू के नाम 1 शतक और 22 अर्धशतक हैं. इसी के साथ धोनी के संन्यास की खबरे उड़ रही हैं. बता दें की, अभी कैप्टन कूल धोनी ने कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. आज फाइनल के बाद पता चला जाएगा किसके सर सजेगा ताज.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Hardik Pandya ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, बेंच पर बैठे बीत गया पूरा आईपीएल

Tags: अंबाती रायडू, आईपीएल, आईपीएल 2023, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंंग्स,
Exit mobile version