आईपीएल के ये 3 युवा तेज गेंदबाज जो भविष्य में ले सकते हैं जहीर खान की जगह, बन सकते हैं अगले गेंदबाजी सुपरस्टार

By Shadab Ahmad On May 9th, 2022
आईपीएल के ये 3 युवा तेज गेंदबाज जो भविष्य में ले सकते हैं जहीर खान की जगह, बन सकते हैं अगले गेंदबाजी सुपरस्टार

आईपीएल (IPL) का 15 वें सीजन का काउन डाउन शुरु हो चुका है। बहुत से युवा खिलाड़ियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। ये सभी युवा खिलाड़ी  भारतीय टीम के चयनकर्ताओं  की नजर में हैं। वैसे टीम में जहीर खान के जाने के बाद टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश है। इस सीजन में 3 ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जो जहीर खान की कमी को टीम में पूरा कर सकते है। हम लेख में आपको इन 3 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं।

1-मोहसिन खान

आईपीएल 2022  (IPL 2022)में लखनउ सुपर जायंट्स की ओर से यूपी के गेंदबाज ऑलरांउडर मोहिसन खान (MOHSIN KHAN) ने काफी प्रभावित किया है। टीम में यह मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान (AVESH KHAN) की जगह पर खेल रहे है। यह लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

पिछले मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद यह चर्चा में आए थे। यह जहीर खान की तरह लेफ्ट हैंड के गेंदबाज हैं अभी तक इनको एक मैच में बल्लेबाजी का अवसर मिला है उसमें भी 13 रन बनाए हैं। यह भविष्य में जहीर खान का टीम इंडिया में विकल्प हो सकते हैं। मोहसिन खान ने अब तक 4 मैच में 8 विकेट लिए हैं।

2-खलील अहमद

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में जहीर खान की जगह लेने वाले गेंदबाज का नाम खलील अहमद (KHALIL AHMAD) है। यह मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खेल रहे हैं। बायें हाथ के यह गेंदबाज अच्छी गति से स्विंग कराने में माहिर हैं। अब तक इस सीजन में खलील अहमद (KHALIL AHMAD) ने 7 मैच में 14 विकेट लिए हैं। 25 रन पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा है। खलील अहम पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन बेहतर प्रदर्शन न कर पाने की वजह से मौजूदा समय में बाहर चल रहे हैं। इनकी वापसी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

3-अर्शदीप सिंह

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से बायें हाथ से गेंदबाज अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) का प्रदर्शन औसत रहा है। वे मैच के बीच में गेंदबाजी कर रहे हैं । इस दौरान वो रनों को रोकने में कामयाब दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनको अभी विकेट नहीं मिल रहे हैं ।

आईपीएल के इस सीजन में  अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) को सिर्फ 4 विकेट मिले हैं जबकि उन्होंने टीम की ओर से नियमित बॉलर के रूप में सभी 11 मैच खेले हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अपने प्रदर्शन में सुधार कर यह युवा तेज गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल हो सकता है।

Tags: अर्शदीप सिंह, आईपीएल 2022, खलील अहमद, मोहसिन खान,