आईपीएल 2022 की सबसे खऱाब प्लेइंग 11, जिसमें 7 टी20 क्रिकेट के दिग्गजों का नाम है शामिल, नाम देख चौंक जायेंगे आप

By Twinkle Chaturvedi On May 31st, 2022
आईपीएल 2022 की सबसे खऱाब प्लेइंग 11, जिसमें 7 टी20 क्रिकेट के दिग्गजों का नाम है शामिल, नाम देख चौंक जायेंगे आप

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन भारत में खत्म हो चुका हैं। राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) को फाइनल मैच में 7 विकेट से हराकर आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने कब्जा किया। इस सीजन हम कुछ ऐसी प्रतिभाओं  से मिले जिसे हम सलाम ठोकने पर मजबूर हुए। तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने पूरे सीजन बहुत निराश किया हैं। आइए जानते हैं आईपीएल के इस सीजन की सबसे खराब प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी साबित हुआ फ्लॉप कप्तान

CSK's Ravindra Jadeja Ruled Out Of Remainder Of IPL 2022 Due To Injury | Cricket News

आईपीएल 2022 के इस सीजन में धोनी ने कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी। लेकिन यह जिम्मेदारी निभाते हुए दबाव महसूस करने लगे जिसका असर उनके खेल पर हुआ। इस सीजन 10 मैच में जडेजा सिर्फ 116 रन और 5 विकेट ही ले पाए हैं। पिछले सीजन की तुलना में बात करे तो जडेजा आईपीएल 2021 के स्टार खिलाड़ी थे। कप्तानी ने रविंद्र जडेजा को बहुत दबाव दिया धोनी ने इस बात का खुलासा करते हुए कप्तानी फिर से अपने हाथ में संभाली।

आईपीएल 2022 के इस सीजन में ये रहे फ्लॉप गेंदबाज़

India vs England - T20I series - Varun Chakravarthy set to miss England T20Is after failing fitness tests

इस सीजन की फ्लॉप गेंदबाज के लिस्ट में सबसे पहले वरूण चक्रवर्ती हैं। वरूण का पिछला सीजन काफी अच्छा था लेकिन यह सीजन उनका काफी खराब रहा हैं। 11 मैच में चक्रवर्ती ने सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में संदीप शर्मा भी शामिल हैं, संदीप ने इस सीजन सिर्फ 5 गेम खेले है और 2 विकेट अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन हैदराबाद के प्रमुश गेंदबाज संदीप शर्मा हुआ करते थे।

क्रिस जॉर्डन इस में अगले नंबर पर हैं। इस साल जॉर्डन सीएसके के लिए खेल रहे थे। इस सीजन 4 मैच में 67.50 के खराब औसत के साथ जॉर्डन ने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। लखनऊ के खिलाड़ी एंड्रयू टॉय भी फ्लॉप गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हैं। टॉय ने 3 मैचों में 9.72 की इकॉनमी के साथ बॉलिंग की हैं और एक विकेट भी अपने नाम करने में असफल रहे हैं।

आईपीएल 2022 की सबसे खराब बैटिंग ऑर्डर

There is a small chance" - Kane Williamson on SRH's chances of making it to the playoffs

सबसे खराब बैटिंग ऑर्डर में केकेआर के ओपनिंग बल्लेबाज वेंक्टेश अय्यर हैं। अय्यर ने पिछले सीजन आईपीएल के दूसरे हॉफ में सब को अपने बल्ले से चौका दिया था। लेकिन इस सीजन बहुत ही खराब प्रदर्शन किया हैं। 12 मैचों में वेंक्टेश सिर्फ 182 रन ही बना पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। विलियमसन ने 13 मैचों में 216 रन बनाए हैं और बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं।

फ्लॉप बल्लेबाज की लिस्ट में गुजरात के विजय शंकर भी शामिल हैं। विजय 4 मैच में सिर्फ 19 रन ही बना पाए हैं। इसी प्रकार लिस्ट में आगे लखनऊ के बल्लेबाज मनीष पांडे भी शामिल हैं 6 मैच में सिर्फ 88 रन बनाकर खराब प्रदर्शन किया हैं। इस लिस्ट में मुंबई के कायरन पोलार्ड भी शामिल हैं पोलार्ड ने इस सीजन काफी निराश किया हैं। 11 मैचों में सिर्फ 144 रन बनाए हैं। और उनकी धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम कई मैच हारी हैं।

आईपीएल 2022 की सबसे फ्लॉप प्लेइंग 11

केन विलियमसन, वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर. मनीष पांडे. कायरन पोलार्ड. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), वरूण चक्रवर्ती, संदीप शर्मा, क्रिस जॉर्डन, एंड्रयू टाई।

 

Tags: आईपीएल 2022, केन विलियमसन, गुजरात टाइटंस, रविंद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर,