विराट कोहली मैचों का शतक लगाने के बाद भी नहीं लगा सके बल्ले से शतक, उनके नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

By Shadab Ahmad On April 21st, 2022
विराट कोहली मैचों का शतक लगाने के बाद भी नहीं लगा सके बल्ले से शतक

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का बल्ला खामोश हो गया है। कभी रन बनाने की मशीन कहा जाने वाला खिलाड़ी शून्य पर आउट हो जा रहा है। जिस बल्लेबाज के क्रीज पर आने से अच्छे- अच्छे गेंदबाज की हवाईयां उड़ने लगती थीं लेकिन आज हर गेंदबाज उनको आसानी से आउट कर दे रहा है। आलोचक भी विराट कोहली (VIRAT KOHLI)  पर लगातार तंज कर रहे हैं। यह सब कुछ इस कारण है कि वो पिछले दो साल से आउट आफ फॉर्म है। अब तक उन्होंने 100 मैच खेल लिए हैं लेकिन कोई शतक नहीं लगा सके हैं।

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के 7 मैचों में बनाए हैं 119 रन

आईपीएल(IPL) में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जब  विराट कोहली जब शून्य पर आउट हुए तो एक बार फिर से उनकी चर्चा शुरू हो गई। हालांकि यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जीत लिया लेकिन कभी विराट पारी खेलने वाले विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के बल्लेबाजी पर सवाल उठने शुरु हो गए।

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का यह 100 वां मैच था कि उन्होंने कोई शतकीय पारी नहीं खेली। विराट ने अपना आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था। इसके बाद से VIRAT KOHLI 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी 20 मैच और 37 आईपीएल (IPL) मैच खेल चुके हैं। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन में 7 मैचों में कुल 119 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 48 रन की है।

कप्तानी छोड़ने के बाद भी फॉर्म में नहीं लौटे विराट कोहली

मिचेल मार्श की खराब बल्लेबाजी के कारण 16 रनों से हारी दिल्ली कैपिटल्स

ipl-2022-rcb-vs-dc mitchell marsh

किंग कोहली ((VIRAT KOHLI) ) पिछले दिनों आईपीएल (IPL) समेत सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान थे। खराब बल्लेबाजी के कारण उनसे एक के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी ले ली गई। विराट कोहली ने खुद ही आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भी कप्तानी छोड़ दी। आईपीएल (IPL) से पूर्व यह माना जा रहा था कि आईपीएल में उनकी फॉर्म में वापसी हो सकती है।

बड़ी पारियों के साथ वो फॉर्म में वापस लौट सकते हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।हालांकि आईपीएल (IPL) हो या इंटरनेशनल क्रिकेट किंग कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों को मिलाकर 23650 रन बनाए हैं। इसमें 70 शतक शामिल हैं। वहींं दूसरी ओर आईपीएल में 6283 रन बनाते हुए 5 शतक लगाए हैं।

Tags: आईपीएल 2022, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,