IPL 2022: रवि शास्त्री ने बताया क्या करें विराट कोहली की फॉर्म में हो जाए वापसी, पूर्व कोच ने बताया रामबाण तरीका

By Shadab Ahmad On April 21st, 2022
IPL 2022: बॉलीवुड एक्टर ने विराट कोहली से कहा अब क्रिकेट को कह दो अलविदा, आरसीबी को बर्बाद करने का लगाया आरोप

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का बल्ले न चलना भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद एक बार फिर से विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़ा हुआ है। इंटरनेशनल के दो पूर्व क्रिकेटरों ने लगातार विराट के खामोश बल्ले को चलाने के लिए उनको कम से कम दो या डेढ़ माह के आराम की सलाह दी है। आराम के दौरान उनको जमकर मेहनत करने और अपनी दिक्कतों को दूर करने की बात कही है।

रवि शास्त्री ने कहा अब बुरी तरह पक चुके हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) का मानना है कि विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को आराम की जरूरत है और उनको बायो बबल में खिलाड़ी के साथ नरमी से पेश आना चाहिए। पूर्व कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का जिक्र करते हुए कहा है कि

” यहां मैं सीधे मुख्य खिलाड़ी की बात करता हूंं। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) बुरी तरह पक चुके हैं। अगर किसी को ब्रेक की जरूरत है तो वही हैं। चाहे तो दो महीने या डेढ़ महीने, चाहे इंग्लैंड के दौरे या बाद में उनको ब्रेक मिलना चाहिए क्योंकि उनमें अभी 6-7 साल का क्रिकेट बचा हुआ है।आप नहीं चाहेंगे कि एक भुने दिमाग के साथ हम उसे खो दें। वो अकेला नहीं, इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में एक या दो नाम ही ऐसे हो सकते हैं। आपको समस्या का सामना करना चाहिए।”

केविन पीटरसन ने भी की रवि शास्त्री की तरफदारी

विराट कोहली

ipl-2022-virat-kohli rcb captain faf du

भारतीय टीम के पूर्व कोच के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (KEVIN PIETERSEN) ने कहा कि रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) की सलाह पर सहमति जताई है। उन्होंने माना है कि जो समय विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के पास के है उसको खेल को सुधारने में प्रयोग करना चाहिए। पीटरसन ने कहा है कि ब्रेक के बाद जब विराट कोहली लौटें तो उनकी टीम में जगह रहनी चाहिए। केविन पीटरसन ने बातचीत में बताया है कि

”  खिलाड़ियों को शादी से लेकर बच्चे और पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ सहना पड़ता है। वह अभी सबसे बड़ा खिलाड़ी है। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को कहना चाहिए कि मैं क्रिकेट में 6 महीने बाद मिलता हूं। सोशल मीडिया बंद करो और क्रिकेट में फिर से जोश डालो। जब स्टेडियम फिर से भरेंगे तो आपको अगले 12, 24 और 36 महीने के लिए टीम में जगह का वादा करना चाहिए”

Tags: आईपीएल 2022, केविन पीटरसन, रवि शास्त्री, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,