IPL 2022: बॉलीवुड एक्टर ने विराट कोहली से कहा अब क्रिकेट को कह दो अलविदा, आरसीबी को बर्बाद करने का लगाया आरोप
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का बल्ला बोलना क्या कम किया कि आलोचकों की जबां लंबी हो गई। क्रिकेट जगत को तो छोड़िए अब बॉलीवुड के एक्टर भी क्रिकेट पर सलाह देने लगे हैं। हमेशा विवादों में रहने वाले एक एक्टर ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) छोड़ने की बिना सिर पैर की सलाह सोशल मीडिया पर दे दी। हलांकि बाद में फैंस ने उस एक्टर को उसी के भाषा में जवाब दिया है।
पिछले दो वर्षों से खामोश है विराट कोहली का बल्ला
विराट कोहली (VIRAT KOHLI) दो वर्षो से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। वर्ष 2019 के बाद उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। माना यह जा रहा था कि आईपीए (IPL) में उनका बल्ला चलेगा। वो समस्त प्रकार की जिम्मेदारियों से अलग होकर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगें लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
आईपीएल (IPL) में भी उनका बल्ला बोलता नजर नहीं आ रहा है। पिछले दो मैचों में गोल्डन डक होने के बाद आलोचकों के तो जैसे पर निकल आए हैं, जिसको देखिए वहीं आलोचना किए जा रहा है। इसी बीच हमेशा विवादों में रहने वाले केआरके (कमाल रहमान खान) ने विराट कोहली के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की है।
केआरके ने विराट कोहली से कहा कि छोड़ दो क्रिकेट
केआरके (KRK) ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) से नाम से अपने ट्वीटर हैंडल पर की गई पोस्ट में लिखा है कि
” विराट कोहली भाई! मैं आपसे इतने लंबे वक्त से क्रिकेट ना खेलने पर रोक के लिए कह रहा हूं। कृपया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को बर्बाद ना करें। आपको इतना स्वार्थी नही होना चाहिए। आपको अपनी टीम के विषय में जरूर सोचना चाहिए। कृपया समझने की कोशिश करें”।
हालांकि केआरके के इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने प्रतिक्रियाएंं व्यक्त की हैं। एक फैंस ने केआके को उसी की भाषा में जवाब दिया है। फैंस ने लिखा है कि” विराट को छोड़ो अपने करियर की चिंता करो”
Tags: आईपीएल 2022, केआरके, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,