IPL 2022: उमरान मलिक ने दिग्गज शोएब अख्तर और ब्रेट ली को आईपीएल में पछाड़ा, अब इस दिग्गज से है उनका मुकाबला

By Shadab Ahmad On May 6th, 2022
IPL 2022: उमरान मलिक ने दिग्गज शोएब अख्तर और ब्रेट ली को आईपीएल में पछाड़ा, अब इस दिग्गज से है उनका मुकाबला

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पीड स्टार उमरान मलिक (UMRAN MALIK) ने दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होनें आईपीएल के इस सीजन में अब तक की सबसे तेज गेंदबाजी की है। उमरान मलिक ने सबसे तेज गेंदबाजी कर शोएब अख्तर (SHOIAB AKHTER) व ब्रेट ली (BRETT LEE) को पछाड़ दिया है लेकिन अभी भी वो एक तेज गेंदबाज से पीछे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को भी छू लेंगें।

उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल में दूसरी सबसे तेज गेंद

उमरान मलिक (UMRAN MALAIK) ने आईपीएल में एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी है। उन्होंने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 154 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। दिल्ली कैपिटल्स (DC)के मैच में उन्होंने 154.8, 156 व 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है। यह उमरान मलिक की ओर से आईपीएल (IPL) में फेंकी गई सबसे तेज गेंदों में एक है।

साथ अब तक आईपीएल में सबसे तेज फेंकी गई गेंदों में दूसरे नंबर पर है। अब तक आईपीएल में शान टैट ने 157.71 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है। अब दूसरे नंबर पर खुद उमरान मलिक (UMRAN MALIK) हैं। इसके साथ एनरिक नॉर्किया ने 156.22 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी है। इंटरनेशनल क्रिकेट के स्पीड स्टार शोएब अख्तर और ब्रेट ली अब तक आईपीएल में बहुत तेज गेंदबाजी नहीं कर सके हैं। बता दें कि शोएब अख्तर ने एक और ब्रेट ली ने 3 आईपीएल मैच खेले हैं।

उमरान मलिक की स्पीड बढ़ी लेकिन घटा है प्रदर्शन

स्पीड स्टार उमरान मलिक आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं लेकिन पिछले दो मैचों से स्पीड में उनके सुधार आया है लेकिन विकेट लेने में उनको सफलता नहीं मिल रही है।

साथ ही वो काफी मंहगे भी साबित हो रहे हैं। उमरान  ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 ओवर में 42 रन और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 52 रन लुटाए थे। अब तक विशेषज्ञों की जो राय आई है कि उमरान मलिक को अपनी स्पीड पर कम अपनी गेंदबाजी को सही लाइन लेंथ पर करने पर ज्यादा जोर देना चाहिए।

 

 

Tags: आईपीएल 2022, उमरान मलिक, सनराइजर्स हैदराबाद,