IPL 2022: उमरान मलिक की इस वजह से आगे चल कर स्पीड हो जाएगी कम, पूर्व भारतीय दिग्गज ने की भविष्यवाणी

By Shadab Ahmad On April 29th, 2022
IPL 2022: उमरान मलिक की इस वजह से आगे चल कर स्पीड हो जाएगी कम, पूर्व भारतीय दिग्गज ने की भविष्यवाणी

आईपीएल(IPL) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के 5 बड़े खिलाड़ियों को आउट करने के बाद फैंस के दिगाम व बात में सिर्फ उमरान मलिक (UMRAN MALIK) घूम रहे हैं। उमरान मलिक की गेंदबाजी को पूरी दुनिया के क्रिकेटर सराह रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल (MUNAF PATEL) ने आशंका जताई है कि इस तरह से तो उमरान मलिक (UMRAN MALIK) की स्पीड कम हो जाएगी। उन्होंने बीसीसीआई  (BCCI) को उमरान मलिक का ख्याल रखने की सलाह दी है।

मुनाफ पटेल ने उमरान मलिक को देखकर मुझे भी करता है गेंदबाजी करने का मन

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (MUNAF PATEL) ने एक दैनिक अखबार के कॉलम में लिखा है कि

“21 साल की उम्र में उमरान मलिक को मेरी सलाह होगी कि जाओ और जोश से बॉल फेंको। उसे गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते हुए देखकर मुझे भी गेंदबाजी करने का मन करता है। ऐसे बच्चों को आईपीएल (IPL) में अवसर मिलते देखना बहुत अच्छा है। यह अच्छा लगता है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग का हमारे खिलाड़ियों को फायदा मिल रहा है। खासकर उन खिलाड़ियों को जो छोटी जगहों से आते हैं। वर्ना कौन जानता कि वह (उमरान) कैसे यहां तक आया और कहां खेल रहा था? अब वह लीग का सबसे तेज गेंदबाज है और इससे मुझे बहुत खुशी होती है।”

मुनाफ पटेल ने माना है कि सही लाइन लेंथ से क्रिकेट की दुनिया में करेगा राज

मुनाफ पटेल (MUNAF PATEL) ने अपने लेख में लिखा है कि

“अगर स्टेन की तरह ही उमरान भी लाइन और लेंथ पर अधिक फोकस करते हैं तो फिर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में राज करने से कोई रोक नहीं सकता। बाकी फिर उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। आपको लंबा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए रफ्तार से समझौता करना पड़ेगा। क्योंकि आपको ज्यादातर समय भारत में गेंदबाजी करनी होगी, जहां कंडीशंस तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद नहीं है। ऐसे में अगर उमरान 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदबाजी करते हैं लेकिन लाइन लेंथ सटीक रखते हैं और गेंद को स्विंग कराते हैं तो यह उनके लिए अच्छा होगा।

उन्होंने कहा कि

” डेल स्टेन अभी उमरान मलिक के साथ हैं,उन्हें बहुत कुछ इस दिग्गज गेंदबाज से सीखने को मिलेगा। इससे बहुत फर्क पड़ेगा। स्टेन में ईगो नहीं है और वह खुद भी 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे। उमरान को स्टेन से जो भी सीखने को मिले, उन्हें सीखना चाहिए. यह उनके करियर का सुनहरा दौर है। वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वो अगले टेस्ट में भारतीय टीम के साथ नजर आ सकते हैं।”

उन्होंने अपने लेख में सलाह दी है कि

“साल में कोई तेज गेंदबाज, कितने मैच खेलेगा, इसकी संख्या तय रहे। अब बेशक फिजियोथैरेपी और ट्रेनिंग के मामले में टेक्नोलॉजी एडवांस हो गई है, लेकिन फिर भी आपको उमरान मलिक जैसे गेंदबाज की देखभाल करनी होगी”

Tags: आईपीएल 2022, उमरान मलिक, डेल स्टेन, मुनाफ पटेल,