उमरान मलिक को जल्द मिल सकती है भारतीय टीम में इंट्री, टी20 में इस टीम के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

By Shadab Ahmad On April 21st, 2022
उमरान मलिक

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में धारदार गेंदबाजी कर रहे उमरान मलिक (UMRAN MALIK) के टीम इंडिया में खेलने के चांस बनते दिखाई दे रहे हैं। उनको टी 20 मैच में इस टीम के साथ अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि उमरान मलिक की गेंदबाजी की तारीफ सुनील गावस्‍वकर, डेल स्‍टेन, हरभजन सिंह और राशिद लतीफ जैसे क्रिकेटर कर चुके हैं।

आईपीएल में स्पीड स्टार के रूप में चमके हैं उमरान मलिक

उमरान मलिक (UMRAN MALIK) अपनी घातक गेंदबाजी में स्पीड स्टार के रूप में चमके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR )के खिलाफ श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को बोल्ड करने के बाद वो चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आखिरी ओवर करते हुए दो रन देकर 3 विकेट चटकाए थे ।

उनके इस प्रदर्शन की तारीफ सुनील गवास्कर (SUNIL GAVASKAR) समेत डेल स्टेन (DALE STEYN) ने की थी। हरभजन सिंह (HARBHJAN SINGH ) ने तो उनको तुरंत नीली जर्सी पहनाने की वकालत की थी। बता दें कि उमरान मलिक आईपीएल (IPL )के इस सीजन में 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज गेंद 153.3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी है।

ब्लू जर्सी में कैसे दिखेंगे उमरान मलिक

उमरान मलिक (UMARAN MALIK) का टीम इंडिया में खेलने की बात इंटरनेशलन क्रिकेट के कई खिलाड़ी कर चुके हैं। उमरान के पास तेज गेंद के अलावा गेंदबाजी में काफी विविधता भी है। टी 20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को दो टीमों के साथ टी 20 मुकाबले खेलने हैं। इसमें साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम भारत आ रही है, इसमें 9 जून से 20 जून तक घरेलू सीरीज खेली जाएगी।

इसके बाद 26 से 28 जून तक टीम आयरलैंड (IRELAND) के खिलाफ खेलेगी। चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की तेज गेंदबाज उमरान मलिक  (UMRAN MALIK) पर नजर होगी। आयरलैंड (IRELAND) के खिलाफ इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। वजह यह है कि इस दौरे के समय भारत की मुख्य टीम तो इंग्लैंड (ENGLAND) में होगी तो चयन समिति नए खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती है।

 

Tags: आईपीएल 2022, उमरान मलिक, भारतीय क्रिकेट टीम, सनराइजर्स हैदराबाद,