आईपीएल 2022 में 3 विदेशी खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन रहा शानदार, अब अपनी देश की टीम में बनाएंगें स्थान 

By Shadab Ahmad On May 12th, 2022
आईपीएल

आईपीएल (IPL) सिर्फ भारतीय टीम में युवाओं के इंट्री के रास्ते ही नहीं खोलती बल्कि यह विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश की टीम में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करती है। इस आईपीएल में कई विदेशी टीम के युवा खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अब यह अपनी देश की टीम का हिस्सा बनेंगे। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन से 3 विदेशी युवा खिलाड़ी हैं जो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश की टीम में शामिल हो सकते हैं।

1-डेवाल्ड ब्रेविस

मुंबई इंडियंस (MI) आगामी दो वर्षों के लिए टीम का चयन कर रही है। टीम ने भारतीय प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों के अलावा विदेशी युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे रही है। इसमें में एक नाम साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज आलरांडर डेवाल्ड ब्रेविस (DEWALD BREVIS) का है। डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं।

मुबंई इंडियंस (MI) की ओर से 6 मैचों में खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने 124 रन बनाए हैं। इसके साथ एक विकेट लिया है। डेवाल्ड ब्रेविस ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को आउट किया था। आईपीएल (IPL) में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनका साउथ अफ्रीका की टीम में आना लगभग तय है।

2- भानुका राजपक्षे

श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (BHANUKA RAJPAKSA) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है। मौजूदा समय में वो श्रीलंका की टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के बाद उनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही है। भानुका राजपक्षे ने इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS)के लिए खेलते हुए 7 में 201 रन बनाए हैं।

इससे पूर्व वो श्रीलंका के लिए टी 20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते आए हैं। कुछ विवादों के कारण वो श्रीलंका की टीम में नहीं खेल रहे थे और एक बार संन्यास की भी घोषणा कर दी थी लेकिन अब संन्यास से वापसी की घोषणा और बेहतर खेल के बाद उनकी श्रीलंका की टीम में वापसी लगभग तय है। 

3- टिम डेविड

ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के युवा बल्लेबाज टिम डेविड  (TIM DAVID)ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 मैच में बतौर बल्लेबाज 90 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 180 के उपर रहा है। टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की टी 20 टीम में बतौर बल्लबाज खेल चुके हैं। लेकिन पिछले एक वर्ष से अधिक समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल (IPL) में शानदार बल्लेबाजी के बाद उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया में वापसी के रास्ते बनते दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि टिम डेविड को टी 20 वर्ल्डकप में अवसर मिल सकता है।

Tags: आईपीएल 2022, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, भानुका राजपक्षे,