IPL 2022: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में क्यों लिया था विराट कोहली से पंगा, इस शो में कर दिया बड़ा खुलासा

By Shadab Ahmad On April 21st, 2022
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में क्यों लिया था विराट कोहली से पंगा

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (VIRAT KOHLI) व मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) स्लेजिंस को लेकर आमने सामने हो गए। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपनी स्लेजिंंग व अग्रेशन के लिए मैदान पर जाने जाते हैं। यह कार्य वो अक्सर आईपीएल में भी करते हैं। इसी दौरान उनका सामना सूर्यकुमार यादव (SIRYAKUMAR YAV) से हुआ, सूर्यकुमार उनको कुछ कहे बगैर काफी देर तक घूरते रहे। बाद में बल्ला गिर जाने पर उनका ध्यान हटा।

सूर्यकुमार यादव ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में शेयर की बात

सूर्यकुमार यादव (SIRYAKUMAR YAV) ने ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में बातचीत के दौरान बताया है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया बल्कि हो गया। उन्होंने बताया है कि वो मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम था। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) उस दिन बहुत स्लेजिंग कर रहे थे। उन्होंने खुद से कहा कि बिना बोले खुद पर ध्यान लगाना है। चाहे कुछ भी हो जाए बोलना नहीं है।

सूर्यकुमार यादव (SIRYAKUMAR YAV) ने कहा कि जब गेंद उनके पास गई तो विराट कोहली ने इशारा किया तो मैं घूरने लगा। वह मैंने सोचकर नहीं किया खुद ब खुद हो गया। मैं चुईंगम चबा रहा था लेकिन उनके अंदाजे से बहुत डर लग रहा था। वो चुईंगम चबाते हुए आगे आ रहे थे न वो कुछ बोल रहे थे और न मैं। मुझे अंदर से आवाज आ रही थी कि भाई पैर पैड़ रहा हूं कुछ बोलना नहीं ।

सूर्यकुमार यादव ने बताया बल्ला गिरा और मैंने चुरा ली आखें

सूर्यकुमार यादव (SIRYAKUMAR YAV) आगे बताते हुए कहते  हैं कि इसी दौरान जब विराट कोहली मेरे ओर बढ़ रहे थे तो मेरा बल्ला अचानक गिर गया और मैंने नजरें चुरा लीं। फिर पूरे मैच में मैंने उनकी तरफ नहीं देखा। मैच में मैंने मैच जिताउ पारी खेली थी। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने वो हैं मैदान पर चिंता न करें। इसके अगले ही साल टीम इंडिया में उनको डेब्यू का मौका मिला था।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (SIRYAKUMAR YAV) इसी आईपीएल (IPL) के इस सीजन में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब तक उन्होंने 4 मैचों में 200 रन बनाए हैं, यह अलग बात है कि उनकी टीम मुंबई इंडियंंस अभी तक कोई मैच नहीं जीत सकी है।

Tags: आईपीएल 2022, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,