IPL 2022, SRH vs PBKS: लीग के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के बीच होगा महामुकाबला, जाने कैसा रहेगा पिच का हाल

By Twinkle Chaturvedi On May 22nd, 2022
IPL 2022, SRH vs PBKS: लीग के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के बीच होगा महामुकाबला, जाने कैसा रहेगा पिच का हाल

आईपीएल 2022 का 70वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के बीच 22 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम (WANKHEDE STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद इस वक्त 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है, तो पंजाब किंग्स 13 मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है। दोनो टीमें लीग चरण के अपने इस आखिरी मैच को शानदार तरीके से खत्म करने की ओर जाना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स मैच स्टेडियम पिच रिपोर्ट

IPL 2021: Residents Near Wankhede Stadium Write To Maharashtra CM To Shift Matches Amidst Fear Of COVID-19

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन 3 मुकाबले खेले है जिसमें से उन्हें दो में हार और एक मैच में जीत मिली है। पंजाब किंग्स ने भी यहां 3 मुकाबले खेले है जिनमें उन्हें भी दो में हार और एक में जीत मिली है। पंजाब और हैदराबाद इस सीजन एक बार टकराई है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में 7 विकटो से जीत प्राप्त की थी।

यह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, शॉर्ट बॉउंड्री, तेज़ आऊट फील्ड यहां बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है। इस पिच का एवरेज स्कोर 180 रन है लेकिन अगर शुरूआत अच्छी हो तो टीम 200 का आंकड़ा भी पार कर सकती है। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिखाई नहीं पड़ रही है जो भी टीमें पहले बैटिंग कर रही है उनका टोटल स्कोर बहुत कम ही रहा है। दोनों ही टीमों का गेंदबाजी क्रम बहुत मजबूत है इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीते उन्हे गेंदबाजी ही चुननी चाहिए।

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन

PBKS vs SRH Playing XI IPL 2022: The legendary batsman will be discharged from Punjab, Hyderabad will change without a hit!

हैदराबाद-   अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, फजल्हक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक।

पंजाब-  जॉनी बेयस्टो, शिखर धवन, भनुका राजपक्सा, लियाम लिविंग्स्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चहर, कगिसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह।

Tags: आईपीएल 2022, पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल, सनराइजर्स हैदराबाद,