IPL 2022, SRH vs MI: पर्पल कैप का ताज़ अब भी है युजवेंद्र चहल के नाम, टॉप-5 में हुई स्पीडस्टार उमरान मलिक की इंट्री

By Twinkle Chaturvedi On May 18th, 2022
IPL 2022, SRH vs MI: पर्पल कैप का ताज़ अब भी है युजवेंद्र चहल के नाम, टॉप-5 में हुई स्पीडस्टार उमरान मलिक की इंट्री

आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) और सनराइडर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के बीच 17 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम में 7ः30 बजे से खेला गया। आज के हुए मैच में पर्पल कैप की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को  मिले हैं उमरान मलिक लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राहुल त्रिपाठी के 76 रनों की मदद से हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पायी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 रनों से यह मुकाबला जीत लिया है।

पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए है उमरान मलिक

IPL 2022: Umran Malik is on the super-fast lane to success

आज के हुए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उमरान मलिक ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाई जिससे वे पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए हैं उमरान ने 13 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किया है। युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की लिस्ट अब भी टॉप पर बरकरार है चहल ने 13 मैचों में 7.54 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट लिए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (WANNINDU HASARANGA) के खिलाड़ी पर्पल कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। हसरंगा ने 13 मैचों में 7.48 की इकॉनमी के साथ 23 विकेट अपने नाम किए है। पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 22 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा (KAGISO RABADA) है। 20 विकटों के साथ कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) पर्पल कैप की लिस्ट में पांचवें पायदान पर आ गए है।

रोमांचक होती जा रही है खिलाड़ियों के बीच जंग

GT vs LSG IPL 2022: Mohammed Shami says bowling skills are not 'God's gift' after Titans debut | Cricket News | Zee News

पर्पल कैप की लिस्ट में 18 विकटों के साथ छठवें पायदान पर गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी है। सातवें पायदान पर 18 विकटों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हर्षल पटेल हैं। आठवें पायदान पर 18 विकटों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन है। इसी प्रकार लिस्ट में नौवें पायदान पर 17 विकटों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान है। दसवें पायदान पर 17 विकेट के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स के आंद्रे रसेल  है।

Tags: आईपीएल 2022, उमरान मलिक, पर्पल कैप, मुंबई इंडियस, युजवेंद्र चहल, सनराइजर्स हैदराबाद,