IPL 2022, SRH vs KKR: ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब भी कायम है जोस बटलर का दबदबा, टॉप-10 में हुई अभिषेक शर्मा की इंट्री

By Twinkle Chaturvedi On May 15th, 2022
IPL 2022, SRH vs KKR: ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब भी कायम है जोस बटलर का दबदबा, टॉप-10 में हुई अभिषेक शर्मा की एंट्री

आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच 14 मई 2022 को एमसीए स्टेडियम (MCA STADIUM)  में 7ः30 बजे से खेला गया। श्रेयस अय्यर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। कोलकाता ने यह मुकाबला 54 रनों जीता लिया है। आज के हुए मुकाबले से ऑरेंज कैप की लिस्ट में ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिले। अभिषेक शर्मा के आज केकेआर के खिलाफ 43 रनों की  पारी से वो लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए है।

ऑरेंज कैप होल्डर है राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के खिलाड़ी जोस बटलर ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। जोस बटलर (JOS BUTTLER) का सर्वाधिक स्कोर 116 इसे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से बनाया है। बटलर ने 12 मैचों में 625 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है।

राहुल ने 12 मैचों में 56.37 के एवरेज़ के साथ 459 रन बनाए है जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। केएल राहुल ने अपना सर्वाधिक स्कोर 103 मुंबई इंड़ियंस के खिलाफ 60 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से बनाया है। डेविड वार्नर ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर गए है, उन्होंने 11 पारियों में कुल 427 रन बनाए है जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) है, उन्होंने 12 मैचों में 46.12 के एवरेज़ के साथ 402 रन बनाए है।

आठवें पायदान पर आ गए है हैदराबाद के अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) ने आज कोलकाता के खिलाफ 43 रनों की  पारी खेली जिससे वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में आठवें पायदान पर आ गए है। 12 मैचों में 374 रन बनाए है। फाफ डू प्लेसिस ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए है। फाफ ने 13 पारियों में कुल 399 रन बनाए है। छठवें पायदान पर पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन है, लिविंग्स्टोन ने 12 पारियों में 385 रन बनाए है।

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में सातवें पायदान पर आ गए है। शुभमन ने 12 मैचों में 384 रन बनाए है, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। नौवें पायदान पर मुंबई के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा है, 12 मैचों में 368 रन बनाए है। क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) ऑरेंज कैप की लिस्ट में दसवें पायदान पर आ गए है उन्होंने 12 पारियों में 355 रन बनाए है।

 

Tags: अभिषेक शर्मा, आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद,