IPL 2022, SRH vs GT: गुजरात टाइटंस हार का बदला लेने के लिए करेंगी प्लेइंग इलेवन में बदलाव, दिग्गज को करेंगे टीम से बाहर

By Shadab Ahmad On April 27th, 2022
IPL 2022, SRH vs GT: गुजरात टाइटंस हार का बदला लेने के लिए करेंगी प्लेइंग इलेवन में बदलाव, दिग्गज को करेंगे टीम से बाहर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 40वां मैच प्वाइंट्स टेबल की टॉप दो टीम सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस (SRH VS GT) के बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार क्रिकेट खेल रही हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच किसी खिताबी भिड़त की तरह रोमांचक होने के आसार हैं। सीजन में यह दूसरी बार होगा कि दोनों टीमें आमने सामने होंगी। गुजरात टाइटंस (GT) की टीम 11 अप्रैल को होने वाले मैच में  8 विकेट से हारी थी।

गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी का चलना होगी सबसे बड़ी चुनौती

गुजरात टाइटंस (GT) अब तक आईपीएल (IPL) के इस सीजन में सबसे अच्छा क्रिकेट खेल रही है। टीम ने अब तक अपने 7 मैचों में सिर्फ 1 मैच गंवाया है। टीम 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जहां तक सवाल बल्लेबाजी का है तो टीम के पास अब तक ओपनिंग जोड़ी अधिकांश मैचों में असफल रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (SUBMAN GILL)पिछले 3 मैचों से नहीं चल रहे हैं। इसके चलते वृद्धिमान साहा (VRIDHIMAN SAHA) भी रुक बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं।

अब पिछले मैच में खुद कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA)को वन डाउन आकर टीम की बल्लेबाजी को संभालना पड़ा था। इससे पहले के मैच में डेविड मिलर (DAVID MILLER) और राशिद खान (RASHID KHAN) ने मैच में वापसी कराई थी।  ऐसे में जब गुजरात टाइटंस (GT) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मजबूत गेंदबाजों के सामने होगी तो टीम की बल्लेबाजों को रुककर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, तभी टीम जीत की ओर जा सकेगी। टीम ओपिनंग जोड़ी में रहमानुल्लाह गुरबाज व डेविड वेड में किसी एक को ले सकती है।

गुजरात टाइटंस के अब तक आईपीएल 2022 में की है उम्दा गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों ने अब तक इस सीजन में सधी गेंदबाजी की है। टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज मो. शमी  (MOHD SHAMI) है। यह शुरुआती ओवरों में रन को रोकने के साथ विकेट लेने में भी कामयाब दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा बीच के ओवरों में लॉकी फर्ग्यूसन (LOCKI FERGUSON) और राशिद खान बेहतर गेंदबाजी कर रहें।

इतना जरूर है कि शुरुआती ओवरों में यश दयाल (YASH DYAL) कुछ मंहगें जरूर साबित हो रहे हैं लेकिन अल्जारी जोसेफ (ALZARI JOSEPH) अब तक अच्छा करते दिखाई दे रहे हैं। टीम की गेंदबाजी में फिलहाल कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इतना जरूर है कि यश दयाल की जगह किसी भारतीय गेंदबाज को स्थान मिल सकता है।

यहां देखें गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन….

वृद्धिमान साहा/ रहमनुल्लाह गुरबाज, शुभमन गिल, हार्दिक पांडया, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मो शमी

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटन्स, हार्दिक पांडया,