IPL 2022, SRH vs DC: निकोलस पूरन की शानदार पारी गई बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हराया

By Aditya tiwari On May 6th, 2022
IPL 2022, SRH vs DC: निकोलस पूरन की शानदार पारी गई बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हराया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 50वां मुकाबला आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 20 ओवर में 207 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम नहीं कर पायी और 21 रनों से मैच हार गई.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दिया था 208 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह (MANDEEP SINGH) अपना खाता नहीं खोल सके. वहीं दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) ने 58 गेंदो में नाबाद 92 रनों की शानदार पारी खेली. मिचेल मार्श आज सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके. वहीं कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने मात्र 16 गेंदो में 26 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी खेली.

वहीं अंत में रोवमैन पॉवेल (ROVMAN POWELL) ने 35 गेंदो पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 छक्के शामिल थे. इसकी वजह से ही दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 207 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल और भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद को मिली एक और हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज आज फेल हो गए. कप्तान केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) आज सिर्फ 4 रन तो वहां अभिषेक शर्मा मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.  राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) ने जहाँ आज 22 रन बनाए तो वहीं एडन मार्क्रम ने 42 रनों की पारी खेली.

अंत में अकेले लड़ते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने 62 रन बनाए. जिसके बाद भी हैदराबाद की टीम मैच 21 रनों से हार गई. दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए खलील अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं उनका साथ देते हुए शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने 2 विकेट अपने नाम किया. एनरिच नोर्ते और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

 

Tags: खलील अहमद, दिल्ली कैपिटल्स, निकोलस पूरन, सनराइजर्स हैदराबाद,