IPL 2022, SRH vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान के रूप में वापसी से बदली चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत, 13 रनों से हारी हैदराबाद

By Aditya tiwari On May 2nd, 2022
रवींद्र जडेजा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 46वां मैच आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम आमने-सामने थी. केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद सीएसके (CSK) ने 20 ओवर में 202 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम नहीं कर पायी और 13 रनों से मैच हार गई.

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया था 203 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) ने जहाँ 57 गेदों पर 99 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे. दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे (DEVON CONWAY) ने 55 गेंदो पर नाबाद 85 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने जहाँ आज 8 रन तो वहीं रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने नाबाद 1 रन बनाए. जिसके कारण सीएसके (CSK) ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 202 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन (T NATRAJAN) ने अच्छी गेंदबाजी की है. नटराजन ने दोनों 2 विकेट अपने नाम किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 13 रनों से हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए अभिषेक शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए कप्तान केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने 47 रनों की बेहद अहम पारी खेली. आज राहुल त्रिपाठी अपना खाता भी नहीं खोल सके. एडन मार्क्रम (AIDEN MARKRAM) ने आज 17 रन जोड़े.

निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने आज आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की पारी खेली. वहीं शंशाक सिंह ने भी 15 रन बनाए. जिसके बाद भी हैदराबाद की टीम 13 रनों से मैच हार गई. चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए मुकेश चौधरी (MUKESH CHOUDHARY) ने 4 विकेट तो वहीं ड्वेन प्रीटोरियस ने 1 विकेट अपने नाम किया.

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, निकोलस पूरन, मुकेश चौधरी, सनराइजर्स हैदराबाद,