IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाज़ी पर शोएब अख्तर ने कहा -“मेरे वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते तोड़ते कही अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें”

By Akash Ranjan On May 15th, 2022
IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाज़ी पर शोएब अख्तर ने कहा -"मेरे वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते तोड़ते कही अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें"

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की रफ्तार का हर कोई कायल होता जा रहा है। दुनियाभर के दिग्गज उनकी चर्चा कर रहे हैं। यहां तक कि इस सीजन में Umran Malik सबसे तेज गेंद भी फेंक चुके हैं। कइयों का तो यह भी मानना है कि अगर वह इसी तरह अपनी रफ्तार को बढ़ाते रहे तो शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अपनी तेज रफ्तार से इन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं जिसके बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने मलिक को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है।

उमरान मलिक को लेकर शोएब अख्तर ने क्या कहा?

आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने कई बार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी की है। ऐसे में इस इंडियन सनसनी के बारे में जब रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर से पूछा गया कि आपको क्या लगता है आपका 161.3 kph के वर्ल्ड रिकॉर्ड को उमरान तोड़ पाएंगे, इसके ज़वाब में शोएब अख्तर ने कहा कि,

” मेरे वर्ल्ड रिकॉर्ड को 20 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। लोग इस बारे में मुझसे पूछते हैं तो मैं भी सोचता हूं कि कोई तो होगा जो यह रिकॉर्ड तोड़ेगा। मुझे खुशी होगी कि उमरान मेरा रिकॉर्ड तोड़ें। हां, लेकिन मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते वह अपनी हड्डियां न तुड़वा बैठें (हंसते हुए) बस मेरी यही दुआ होगी। कहने का मतलब है कि यह फिट रहें।”

शोएब अख्तर के नाम दर्ज़ है वर्ल्ड रिकॉर्ड

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के नाम 161.3 kph की रफ्तार से गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। दूसरी ओर, उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में एक मुकाबले में 157 kph की रफ्तार से बॉल की थी, जो IPL की दूसरी सबसे तेज थी।

उमरान मलिक (Umran Malik) का IPL 2022 का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से तेज़ गेंदबाजी करते हुए Umran Malik ने अबतक अपने 12 मैचों की 12 पारियों में खेलते हुए 9.10 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट हासिल किये है, जिसमें वो एक दफ़ा 1 विकेट और एक दफ़ा 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके है। इस सीजन की सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गये 40वें मुकाबले में उमरान ने 5 विकेट लिए थे, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर और अबिनव मुकुंद का विकेट भी शामिल था।

Tags: आईपीएल 2022, उमरान मलिक, रावलपिंडी एक्सप्रेस, शोएब अख्तर,