IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के वापसी की सबसे बड़ी वजह बना ये खिलाड़ी, अकेले दम पर जीता रहा है मुकाबला

By Shadab Ahmad On April 24th, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी टीम को 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजों में बड़ी भूमिका अदा की है। खासतौर पर बायें हाथ एक गेंदबाज अपनी पूरी लय में दिख रहा है। पिछले आईपीएल (IPL) में यह गेंदबाज फिटनेस की समस्याओं के चलते दो ही मैच खेल पाया था लेकिन इस बार बल्लेबाजों के लिए आफत बना हुआ है।

मजबूत गेंदबाजी है सनराइजर्स हैदराबाद की वापसी की वजह

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल (IPL) के आगाज में अपने शुरुआती दोनों मैच हार गई थी। इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की है। शुरुआती दो मैचों के बाद अब तक टीम लगातार 5 मैच को जीत चुकी है। टीम ने वापसी की मुख्य वजह टीम की गेंदबाजी का मजबूत होना है।

टीम के 3 तेज गेंदबाजों की मजबूत तिकड़ी है, जिसे अभी तक कोई टीम भेद नहीं सकी है। इसमें सबसे प्रमुख नाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टी नटराजन (T NATRAJAN) का है। यह अब तक 7 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं। हर मैच में यह बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब है। यह उस समय है जब मौजूदा सीजन में स्पिंनरों का जलवा है।

हर मौके पर सनराइजर्स  हैदराबाद को दिलाए हैं टी नटराजन ने विकेट

टी नटराजन (T NATRAJAN)  सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सबसे सफल गेंदबाजों में एक हैं। उन्होंने अब तक 27 ओवर में 14.53 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। इनका इकॉनामी 8.07 व स्ट्राइक रेट 10.8 का है। पावरप्ले हो या डेथ ओवर वो सभी जगहों पर सफल साबित हुए हैं। अब तक टी नटराजन पावरप्ले में 6 ओवर फेंकते हुए 6.8 की औसत से 6 विकेट लिए हैं।

मिडिल ओवर में उन्होंने 13 ओवर किए हैं, इसमें उनको 3 विकेट मिला है। डेथ ओवर में उन्होंने अब तक 8 विकेट डाले हैं। इसमें उनको 6 विकेट 10.43 व 14.75 के औसत से लिया है। अब टी नटराजन पर्पल कैप की होड़ में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (RR) के युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) 3 विकेट आगे हैं।

Tags: आईपीएल 2022, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, सनराइजर्स हैदराबाद,