IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के शिमरॉन हेटमायर अचानक आईपीएल छोड़ हुए वेस्टइंडीज रवाना, जानिए क्या है वजह 

By Shadab Ahmad On May 8th, 2022
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के शिमरॉन हेटमायर अचानक आईपीएल छोड़ हुए वेस्टइंडीज रवाना, जानिए क्या है वजह 

आईपीएल (IPL)  के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले फिनिशर बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (SHIMRON HETMYER) मैच समाप्ति के बाद अचानक वेस्टइंडीज रवाना हो गए हैं। शिमरॉन हेटमायर (SHIMRON HETMYER)  ने पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर बनाए गए 190 रन के जवाब में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 16 गेंद पर 31 रन की शानदार पारी खेलकर मैच को राजस्थान रॉयल्स की झोली में डाल दिया था। अब वो वेस्टइंडीज के रवाना हो चुके हैं। टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल, जेम्स नीशम व वैन डॉर डूसेन  ने उनको विदाई दी है।

आखिर क्यों अचानक रवाना हो गए शिमरॉन हेटमायर

राजस्थान रायल्स  (RR) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड की है। इस वीडियो में शिमरॉन हेटमायर (SHIMRON HETMYER)  बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में वो गयाना लौटने का कारण बताते नजर आ रहे हैं। शिमरॉन हेटमायर ने बताया है कि वो अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर घर लौट रहे हैं।  लेकिन, जल्द ही वो टीम से जुड़ जाएंगे।

वीडियो में हेटमायर ने भी अपनी दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चा एक बार ही पैदा होता है और मैं पहली बार पिता बनने जा रहा हूं, इसलिए घर लौट रहा हूं। मेरा सारा सामान यहीं है। मुझे मिस मत करिएगा, मैं जल्द लौटूंगा।

राजस्थान रॉयल्स ने बताया कि शिमरॉन हेटमायर के जल्द लौटने की संभावना

शिमरॉन हेटमायर (SHIMRON HETMYER)  की वापसी को लेकर राजस्थान रॉयल्स  (RR) ने अपने ट्वीटर अकांउट के जरिए बताया है कि बच्चे के जन्म के बाद शिमरॉन जल्द ही फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंंगे। बता दें कि अब तक शिमरॉन हेटमॉयर फिनिशर की भूमिका में खरे उतरे हैं। उन्होंने 11 मैच में 72.75 की औसत से 291 रन बनाए हैं। वो इस सीजन में 7 बार नॉट आउट रहे हैं। इनके चले  जाने से राजस्थान रॉयल्स का निचला क्रम कमजोर हुआ है हालांकि उनके लौटने की जल्द संभावना है।

यहां देखें वीडियो.. 

Tags: आईपीएल 2022, राजस्थान रॉयल्स, शिमरॉन हेटमायर,