शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को आईपीएल में किया आउट तो मिली धमकियां, फिर इस तरह से सौरव गांगुली ने बचाया

By Shadab Ahmad On April 8th, 2022
शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को आईपीएल में किया आउट तो मिली धमकियां

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (SHOAIB AKHTAR) ने आईपीएल (IPL) के दिनों को याद करते हुए एक खेल चैनल पर अपनी बातें शेयर की हैं। शोएब अख्तर (SHOAIB AKHTAR) ने बताया है कि वर्ष 2008 में जब उन्होंने पहले ओवर में ही सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) को आउट कर दिया था तो मुंबई के फैंस नाराज हो गए थे और उनको जमकर लताड़ लगाई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था यह मैच

शोएब अख्तर (SHOAIB AKHTAR)ने पुरानी यादों के बारे में बताया है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच खेला गया था। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 67 रन पर ढेर हो गई थी।

इसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम की ओर से सनथ जयसूर्या (SANATH JAYSURYA) और सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ओपनिंग करने आए। उन्होंने बताया है कि पहले ही ओवर में मैंने सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) को आउट कर दिया। इससे पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। दर्शक मेरे उपर नाराज हो गए और हर किसी की निगाह में  खटकने लगा।

सौरव गांगुली ने फाइन लेग से हटा कर मिड विकेट पर लगाया

शोएब अख्तर (SHOAIB AKHTAR) ने बताया वैसे तो यह मैच मुंबई इंडियंस (MI) की टीम जीत गई थी लेकिन जब मैं फाइन लेग पर फील्डिंग करने गया तो दर्शकों ने जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के कप्तान सौरव गांगुली (SAURAV GANGULI) ने उनको हटा कर मिड विकेट पर लगाया।

सौरव गांगुली (SAURAV GANGULI) ने कहा कि यह लोग तुम्हें मार देंगे, तुमको किसने सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) को आउट करने को कहा था, वो भी मुंबई में। बता दें कि सिर्फ वर्ष 2008 में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में भाग लिया था, इसके बाद से आज तक पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में नहीं लिए जाते हैं। आईपीएल 2008 का सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीता था।

Tags: आईपीएल 2022, मुंबई इंडियस, शोएब अख्तर, सचिन तेंदुलकर,