क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर दुनिया भर के खिलाड़ियो ने दी बधाई, गौतम गंभीर ने कही दिल जीत लेने वाली बात

By Shadab Ahmad On April 24th, 2022
सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर दुनिया भर के खिलाड़ियो ने दी बधाई

क्रिकेट के भगवान कहे जाने के सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) का आज 49वां जन्मदिन है। सभी लोग सोशल साइट पर सचिन तेंदुलकर को बधाईयां दे रहे हैं। सचिन के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने व 100 शतक लगाने का रिकॉड है। सोशल साइट पर बधाईयां देने वालों में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी एवं बीसीसीआई (BCCI) व आईसीसी (ICC) भी शामिल है। इन लोगों ने अपने अधिकरिक अकाउंट पर बधाईयां दी हैं।

पिता थे नावेलिस्ट और सचिन तेंदुलकर ने रचा नया क्रिकेट इतिहास

सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उनका परिवार महाराष्ट्री था। सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर (RAMESH TENDULKAR) एक जाने-माने मराठी नोवेलिस्ट थे और दिग्गज संगीतकार सचिन देव बर्मन (SCHINDEV BAEMAN) के फैन थे लेकिन सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ने एक नई कहानी लिखी और क्रिकेटर के तौर पर पूरी दुनिया में एक अलग ही छाप छोड़ दी।

क्रिकेट में भारत के लिए एक जमाना वो भी था कि पूरी टीम का दारोमदरा सचिन पर होता था सचिन के आउट होते ही पूरी पारी लड़खड़ता जाती थी। एक बार तो दुनिया के महान स्पिनर शेन वार्न (SHANE WARNE) की गेंदों पर सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाए थे कि वो उनको सपने में नजर आने लगे थे।

16 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू

भारतीय क्रिकेटर में सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक साथ तीन पीढ़ियों को खेला है। सचिन सुनील गवास्कर (SUNIL GWASKAR) की टीम से लेकर महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की टीम का भी हिस्सा रहे।

इस दौरान उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ने वर्ष 1989 से लेकर 2103 तक लगातार क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंंने  100 शतक लगाने के साथ 32375 रन बनाए। ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं। अभी उनके रिकॉड के आसपास कोई खिलाड़ी वर्षों तक नहीं पहुंच सकता है।

यह हैं बधाईयां देने वाले खिलाड़ी….

Tags: आईपीएल 2022, आईसीसी, भारतीय क्रिकेट टीम, सचिन तेंदुलकर,