IPL 2022, RR vs MI: मैन ऑफ द मैच जोस बटलर ने खोल दिया अपनी सफलता का राज, इन 2 खिलाड़ियो को दिया श्रेय

By Shadab Ahmad On April 3rd, 2022
जोस बटलर ने खोल दिया अपनी सफलता का राज, इन 2 खिलाड़ियो को दिया श्रेय

आईपीएल 2022  (IPL 2022) के 9वें मैच मुंबई इंडियंस (MI) व राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच डीवाई स्टेडियम मुंबई में शनिवार को खेला गया। राजस्थान राॅयल्स (RR) की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर(JOS BATTLER) ने 68 गेंदों में 100 रन बना कर टीम जीत दिलाई। उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के हाफवे में खुद को नर्वस होने व युजवेंद्र चहल (YUJVENDRA CHAHAL)को लेकर बड़ा बयान दिया है।

आईपीएल 2022 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने जोस बटलर

जोस बटलर ने खोल दिया अपनी सफलता का राज, इन 2 खिलाड़ियो को दिया श्रेय

IPL 2022 RR vs MI JOS BUTTLER

जोस बटलर(JOS BATTLER) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले 9वें मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 68 गेंदों में शानदार 100 रन बनाए। इससे आईपीएल (IPL)के 15वें सीजन में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। अभी तक आईपीएल 2022  के 10 मैचों में किसी खिलाड़ी की ओर से शतक नहीं लगाया जा सकता है।

फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने अब तक 88 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। इसके बाद शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) ने 86 व ईशान किशन (ISHAN KISHAN)ने 81 रन की पारी खेली है। अब जोस बटलर (JOSH BATTLER)ने सबसे उपर होते हुए 100 रन बनाए हैं। मैच के बाद बातचीत में जोस बटलर (JOS BATTLER) ने बताया है कि यह जीत में योगदान करके अच्छा लगा। साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के युजवेंद्र चहल (YUJVENDRA CHAHAL) को लेकर बयान दिया है।

सफेद गेंद पर मुझे है पूरा भरोसा, बोले जोस बटलर

जोस बटलर ने खोल दिया अपनी सफलता का राज, इन 2 खिलाड़ियो को दिया श्रेय

IPL 2022 RR vs MI JOS BUTTLER

 

जोस बटलर (JOS BATTLER) ने बातचीत में बताया है कि

“राजस्थान रॉयल्स की जीत में योगदान देकर अच्छा लग रहा है। हाफवे मार्क पर थोड़ा नर्वस था, सोच रहा था कि पारी का नतीजा जीत होगा या नहीं। पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं, इसलिए बस वहीं से आगे बढ़ना है।”

जोस बटलर ने कहा कि

“परिवारिक समय ने मुझे आराम करने और तरोताजा होने में मदद की है। मुझे हमेशा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में आने का भरोसा है, यही मेरी ताकत है। यह (डाइविंग कैच) मेरे लिए अच्छा था, इसे लेकर खुशी हुई और यह हमारे लिए क्रिकेट का अच्छा दौर था। अश्विन ने एक विकेट लिया और फिर चहल ने दो बार चौका लगाया।”

Tags: आईपीएल 2022, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,