IPL 2022, RR vs LSG: कुमार संगाकारा ने मैच के दौरान टीम से हुई गलती को माना, बताया कैसे फिर भी जीत गयी टीम

By Shadab Ahmad On April 11th, 2022
कुमार संगाकारा ने माना मैच में हुई थी एक बहुत बड़ी गलती

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 20वें मैच में राजस्थान रायल्स (RR) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा (KUMAR SANGAKKARA) ने माना है कि उनसे मैच में एक बड़ी गलती हुई थी। उन्होंने बताया है कि आईपीएल का पहला मैच खेलने वाले रसी वॉन डेर डुसेन ( RASSIE VAN DER DUSSEN) को चौथे डाउन पर भेज दिया था। इससे आखिरी के ओवर में रन की गति टी 20 के हिसाब से कम रही थी।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर आउट

आईपीएल (IPL) में राजस्थान रायल्स (RR) और लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच में पहली बार हुआ कि कोई खिलाड़ी रिटायर आउट हुआ। टीम की ओर से आर अश्विन 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रिटायर आउट ले लिया। इसके बाद रियान पराग (RIYAN PRAG)ने पहुंच कर 4 गेंदों में 8 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का भी शामिल है।

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की शानदार गेंदबाजी से टीम मैच जीत गई लेकिन बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमार संगकारा (KUMAR SANGAKKARA) ने माना है कि उनसे मैच के दौरान एक बड़ी चूक हुई, जिससे टीम का स्कोर जितना बनना चाहिए था उतना नहीं बन पाया।

कुमार संगाकारा ने कहा रियान पराग को चौथे डाउन पर करानी थी बल्लेबाजी

राजस्थान रायल्स के क्रिकेट निर्देशक कुमार संगाकारा (KUMAR SANGAKKARA) ने माना कि रियान पराग को रसी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजना गलती थी। कोच के रूप में मैंने एक गलती की जो मैंने रियान पराग को रसी वॉन डेर डुसेन (VAN DER DUSSEN) से पहले नहीं भेजा। इससे हम रियान का पूरा फायदा नहीं उठा पाये, लेकिन अश्विन ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला।

उन्होंने टीम हित में अपने विकेट का बलिदान दिया और बाद में शानदार गेंदबाजी भी की। कुमार संगाकारा (KUMAR SANGAKKARA) ने कहा कि आखिरी ओवर से पहले मेरी कुलदीप से बात नहीं हुई थी। वह संजू सैमसन, जोस बटलर और अन्य खिलाड़ी थे जिन्होंने उसका हौसला बढ़ाया। कुलदीप ने दबाव में सबसे मुश्किल ओवर किया और हमारे लिये शानदार भूमिका निभायी।

Tags: आईपीएल 2022, कुमार संगाकारा, राजस्थान रॉयल्स,