IPL 2022 Qualifier-1, RR vs GT: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में अब भी कायम है जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का दबदबा

By Twinkle Chaturvedi On May 25th, 2022
IPL 2022 Qualifier-1, RR vs GT: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में अब भी कायम है जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का दबदबा

आईपीएल 2022 (IPL) का सीजन अब अपने विनर को ढूंढने की तर्ज पर आ पहुंचा हैं। आज के हुए मैच में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। आईपीएल क्वालिफायर-1 का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) के बीच 24 मई 2022 को शाम 7ः30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन (EDEN GARDEN) में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। हार्दिक पंड्या के नाबाद 40 रन और डेविड मिलर के नाबाद 68 रनों की पारी से गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला 7 विकटों से जीत लिया। गुजरात टाइटंस इस जीत के साथ सीधे आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

ऑरेंज कैप के बादशाह अब भी है जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। आज जोस बटलर ने गुजरात के खिलाफ56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 15 मैचों में 718 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है। राहुल ने 14 मैचों में  537 रन बनाए है जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।

ऑरेंज कैप की लिस्ट तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) है। डी कॉक ने 14 पारियों में कुल 502 रन बनाए है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शिखर धवन है। धवन ने 14 पारियों में 460 रन बनाए हैं। पांचवें पायदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं। पंड्या ने 15 मैचों में रन बनाए हैं।

पर्पल कैप का ताज़ अब भी युजवेंद्र चहल के नाम

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) पर्पल कैप की लिस्ट अब भी टॉप पर बरकरार है, चहल ने 14 मैचों में 7.54 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट लिए हैं।वानिंदु हसरंगा  (WANINDU HASARANGA) ने पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं हसरंगा ने 14 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किया है।

पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 23 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो राबाडा (KAGISO RABADA) है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक 22 विकटों के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) पर्पल कैप की लिस्ट में पांचवे पायदान पर है। कुलदीप यादव ने 14 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल क्वालिफायर-1, ऑरेंज कैप, गुजरात टाइटंस, जोस बटलर, पर्पल कैप, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,