IPL 2022, RR vs DC: विवादित मुकाबले में 15 रनों से हारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ऋषभ पंत ने खड़ा कर दिया बड़ा सवाल

By Aditya tiwari On April 23rd, 2022
विवादित मुकाबले में 15 रनों से हारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ऋषभ पंत ने खड़ा किया सवाल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. जहाँ ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 222 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम नहीं कर पायी और 15 रनों से मैच हार गई.

राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 223 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने 116 रनों पारी मात्र 65 गेंदो में खेली. जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उनका साथ देते हुए दूसरे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) ने भी आक्रामक अंदाज में 54 रनों की पारी खेली.

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने भी मात्र 19 गेंदो पर नाबाद 46 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 3 छक्के नजर आए. जिसके कारण ही राजस्थान की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 222 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए खलील अहमद (KHALEEL AHMAD) और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. अन्य कोई गेंदबाज इनका साथ नहीं दे सका. जो दिल्ली की टीम को भारी पड़ गया.

रोमांचक मैच में हारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए पृथ्वी शॉ ने 37 रन बनाए तो वहीं डेविड वॉर्नर ने भी 28 रनों की बेहद अहम पारी खेली. सरफराज खान ने जहाँ 1 रन तो वहीं अक्षर पटेल ने भी मात्र 1 रन ही जोड़े. कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने 44 रन बनाए तो अंत में ललित यादव (LALIT YADAV) ने भी 37 रन बनाए.

शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने इस बीच 10 रन तो वहीं रॉवमैन पॉवेल ने भी 26 रन जोड़े. जिसके बाद भी दिल्ली की टीम 15 रनों से मैच हार गई. राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट अपने नाम किया. युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने भी 1 विकेट झटके हैं.

Tags: ऋषभ पंत, जोस बटलर, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स,
Exit mobile version