IPL 2022, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर बदल दिया पॉइटंस टेबल का खेल, गुजरात को हुआ नुकसान

By Aditya tiwari On April 23rd, 2022
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर बदल दिया पॉइटंस टेबल का खेल

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मुकाबला खेला गया. जहाँ राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 222 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली की टीम नहीं कर पायी और 15 रनों से मैच हार गई. पॉइंटस टेबल की दौड़ अब बेहद रोमांचक हो गई हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने बदल दिया पॉइटंस टेबल का खेल

विवादित मुकाबले में 15 रनों से हारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ऋषभ पंत ने खड़ा किया सवाल

ipl-2022-rr-vs-dc rishabh pant

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने 116 रनों पारी मात्र 65 गेंदो में खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने भी मात्र 19 गेंदो पर नाबाद 46 रन बनाए. जिसके कारण ही राजस्थान की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 222 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने 44 रन बनाए तो अंत में ललित यादव (LALIT YADAV) ने भी 37 रन बनाए. वहीं रॉवमैन पॉवेल ने भी 36 रन जोड़े. जिसके बाद भी दिल्ली की टीम 15 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइटंस टेबल में टॉप पर पंहुच गई है. वहीं दिल्ली की टीम नंबर 6 पर नजर आ रही है.

गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंटस टेबल में टॉप 2 में बरकरार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को हराकर पॉइटंस टेबल को बनाया मजेदार

ipl-2022-mi-vs-csk points table

टेबल में दूसरे स्थान पर अब गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम नजर आ रही है. कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीम नंबर 7 पर नजर आ रही है. लखनऊ सुपरजांयट की टीम अब नंबर 4 पर नजर आ रही है. पॉइटंस टेबल में नंबर 3 पर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नजर आ रही है.

इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम 5वें नंबर पर नजर आ रही है. जबकि नंबर 8 पर पंजाब किंग्स की टीम बनी हुई हैं. नंबर 9 पर चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम तो वहीं आखिरी पायदान पर मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) बनी हुई हैं.

यहाँ पर देखें पॉइंटस टेबल

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स,