IPL 2022, RR vs DC: नो बॉल विवाद के बाद मैच में लगने लगे चीटर-चीटर के नारे, कुछ समय के लिए पूरा माहौल हो गया था गरम 

By Shadab Ahmad On April 23rd, 2022
RR VS DC

आईपीएल (IPL) के RR VS DC के मैच में एक समय ऐसा भी आया कि पूरे स्टेडियम में चीटर-चीटर के नारे से गूंजने लगा। कप्तान ऋषभ पंत  (RISHABH PANT) समेत अन्य स्टाफ डगआउट छोड़कर बाहर आ गए। मैच कुछ समय के लिए रुक गया कप्तान अपने खिलाड़ियों के वापसी का इशारा करने लगे। दरअसल यह सब कुछ एक गेंद पर अंपायर के डिसीजन को लेकर हुआ था।

कप्तान ऋषभ पंत ने की थी नो बॉल देने की मांग

RR VS DC के मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 36 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर की जिम्मेदारी राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से ओबेद मोकॉय (OBED MCCOY) संभाल रहे थे और बल्लेबाजी का रोवमैन पॉवेल (ROVMAN POWELL) कर रहे थे। पहली तीन गेंदों पर रोवमैन पावेल (ROVMAN POWELL) ने लगातार छक्के मारे मगर तीसरी गेंद फुलटॉस कमर के ऊपर होने की बात कहकर कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और साथी खिलाड़ी नो बॉल दिए जाने की मांग करने लगे।

कप्तान डग आउट छोड़कर बाउंड्री के करीब पहुंच गए और थर्ड अंपायर से निर्णय लिए जाने की मांग करने लगे। बाद में ऐसा न होता देख वो बल्लेबाजों को वापस पवेलियन बुलाने लगे, जिस पर मैच में अवरोद्ध पैदा हो गया और मैच रूक गया।

मैच रुकते ही चीटर-चीटर की आवाजों से गूंजने लगा स्टेडियम

ऋषभ पंत

RR VS DC के बीच मैच को रुकते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शक चीटर-चीटर के नारे लगाने लगे। यह नारेबाजी काफी देर तक चली। बाद मे सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हुई और लोगों ने खूब कमेंट किए। RR VS DC मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि

” मुझे लगता है कि उन्होंने मैच में अच्छी गेंदबाजी की। आखिर में पॉवेल ने हमें मौका दिया, मुझे लगता है कि नो बॉल काफी अहम हो सकती थी लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हां निराश हूं लेकिन इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता था। डग आउट में बैठा हर व्यक्ति निराश था क्योंकि यह करीबी मामला था। मैदान पर मौजूद हर किसी ने यह देखा है। मुझे लगता है कि तीसरे अंपायर को इसमें दखल देना था क्योंकि यह नो बॉल थी। “

Tags: आईपीएल 2022, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिल्स, राजस्थान रॉयल्स,