IPL 2022: केविन पीटरसन ने नो बॉल विवाद पर ऋषभ पंत को लगाई फटकार, रिकी पोंटिंग को लेकर कही बड़ी बात

By Shadab Ahmad On April 23rd, 2022
केविन पीटरसन ने नो बॉल विवाद पर ऋषभ पंत को लगाई फटकार

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (KEVIN PIETERSEN) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को नो बॉल  प्रकरण पर जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) टीम में होते तो ऐसा कतई न होता। केविन पीटरसन (KEVIN PIETERSEN) ने कहा कि अपने जीवन में इस तरह की घटना क्रिकेट में मैं दोबारा नहीं देखना चाहता हूं।

नो बॉल को लेकर ऋषभ पंत ने किया था हंगामा

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 39 रनों की जरुरत थी। ओबेद मैकॉय (OBED MCCOY) की पहली तीन गेंदों पर रोमेन पॉवेल (ROVMAN POWELL) ने छक्का जड़ दिया था। इसमें तीसरी गेंद की उंचाई ज्यादा होने पर पहले रोमेन पॉवेल  (ROVMAN POWELL) और बाद में कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) नो बॉल दिए जाने की मांग करने लगे थे।

इस दौरान कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) डग आउट छोड़कर क्रीज के निकट आ गए थे और नो बॉल दिए जाने की मांग करने लगे थे। इसी दौरान कोच प्रवीण (PRVIN AMRE) आमरे मैदान में पहुंच गए थे, उनको अंपायर को फील्ड से बाहर करना पड़ा था। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे थे लेकिन बाद में शेन वॉटसन के समझाने पर मान गए थे। अब इसी बात पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान काफी गुस्सा हैं।

केविन पीटरसन ने कहा कि मैं यह दोबारा नहीं देखना चाहता

ऋषभ पंत सहित इन 3 खिलाड़ियो को अंपायर से पंगा लेना पड़ा महंगा

ipl-2022-rishabh-pant rr vs dc ban bcci

पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (KEVIN PIETERSEN) ने एक टीवी के शो पर कहा कि

“ यह क्रिकेट है, फुटबॉल नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने बल्लेबाजों को वापस बुलाना और कोच को खेल को रोकने के लिए मैदान में प्रवेश करना अस्वीकार्य था। मुझे आशा है कि मैं इस तरह की चीज फिर कभी नहीं देखूंगा।”

इसी सिलसिले में उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

मुझे नहीं लगता कि अगर रिकी पोंटिंग (डगआउट में) होते तो ऐसा होता। मुझे नहीं लगता कि ऐसा बिल्कुल भी हुआ होता। जॉस बटलर को ऋषभ पंत के पास चलने और कहने का पूरा अधिकार है। अरे, तुम पृथ्वी पर क्या कर रहे हो? उनके लिए अपने एक कोच को वास्तव में मैदान पर जाने के लिए भेजना और यह सोचना कि यह सही था, मुझे नहीं लगता कि यह सही बर्ताव था। हम जेंटलमैन का खेल खेलते हैं और लोग गलतियां करते हैं।”

 

Tags: आईपीएल 2022, ऋषभ पंत, केविन पीटरसन, दिल्ली कैपिटल्स,